पक्के इरादे और दृढ़ निश्चय से होंगे सपने साकार : सोनल गोयल
गुरुग्राम : राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 की एनएसएस व वाईआरसी इकाइयों द्वारा आयोजित वेबीनार श्रृंखला का तीसरा वेबिनार मंगलवार 25 मई को कराया गया। “पैंडेमिक एंड प्रिपरेशन फॉर कॉन्पिटिटिव एग्जामिनेशन्स” विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में 2008 बैच की आईएएस अधिकारी श्रीमती सोनल गोयल उपस्थित रही। आईएएस बनने हेतु आवश्यक परिश्रम और सकारात्मकता पर बोलते हुए उन्होंने रिपिटीटिव रिवीजन के महत्व पर बल दिया।
नोट्स मेकिंग और उत्तर उत्तर लेखन की कुशलता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विषय के प्रत्येक पहलू पर धाराप्रवाह लेखन तथा क्विक रिजवान में सहायक नोट्स अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होते हैं। एनएसएस और वाईआरसी स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि युवा वर्ग और सामाजिक संस्थाएं भी प्रशासनिक व्यवस्थाओं का महत्वपूर्ण स्तंभ बनकर अधिकारियों का सहयोग करते हैं। छात्राओं को आर्थिक स्वावलंबन हेतु प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी छात्राओं को सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत से जुटे रहना चाहिए। कार्यक्रम के होस्ट तथा एनएसएस व वाईआरसी के इंचार्ज रोहित शर्मा के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि सिस्टम को बदलने के लिए सिस्टम में आना पड़ता है, इसलिए अच्छे विद्यार्थी सभी नकारात्मकताओं को दूर कर मेहनत से जुट जाएं।
जूम एप पर आयोजित इस वेबिनार में हरियाणा भर से 400 प्रतिभागी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि एनएसएस और वाईआरसी इकाइयों द्वारा इससे पहले भी दो वेबीनार कराए जा चुके हैं जिसमें प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य डॉ परमेश्वर अरोड़ा और विश्व विख्यात न्यूट्रीशनिस्ट रुजुता दिवेकर जी बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रही हैं। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्यमन्यु यादव जी ने सोनल गोयल जी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन डॉ ललिता गौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित कर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ राजेश कुंडु, डॉ वंदना डांगी, डॉ मुकेश कुमार शर्मा, डॉक्टर संदीप यादव, श्रीमती वेणु सहित हरियाणा भर के महाविद्यालयों के प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।