गुरुग्राम पुलिस कर रही सराहनीय काम, हम सब देंगे पुलिस का साथ : पवन यादव

गुरुग्राम : करोना कॉल में लॉकडॉउन में पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी संकट की घडी में पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है। गुरुग्राम पुलिस सराहनीय काम कर रही जिसमे समाज के सभी वर्गों को पुलिस का सहयोग करना होगा | इसी क्रम में आज प्रमुख समाजसेवी एवं आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन यादव ने गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर केके राव से मुलाकात की व उनके द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
पिछले कोरोना काल में व इस बार कोरोना काल में लोकडाउन के दौरान पुलिस के अधिकारी जनता के प्रति पूरी तरह समर्पित पाए गए व उन्होंने लोकडाउन में सभी का ख्याल रखा चाहे सड़क हो औद्योगिक क्षेत्र हो घरों तक जाकर पुलिस समाज की मदद कर रही है। ऐसे में पवन यादव ने बताया कि जब पुलिस समाज की इतनी मदद कर रही है तो समाज व औद्योगिक क्षेत्र भी पुलिस प्रशासन के साथ खड़ा है और पुलिस की सहायता करेंगे।
श्री यादव ने बताया कि आज हमने गुरुग्राम कमिश्नर को एन 95, 5000 मास्क दिए हैं वह भविष्य में और भी मास्क देने के लिए हम तैयार हैं । पुलिस कमिश्नर केके राव ने कहा कि हमें औद्योगिक क्षेत्र से हमेशा ही मदद मिलती रही है व पुलिस ज्यादा मुस्तैदी वा सशक्त तरीके से समाज की सेवा करने के लिए प्रतिबंध है। इस अवसर पर उनके साथ मनोज त्यागी महासचिव आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन भी साथ थे। श्री त्यागी ने बताया कि पवन यादव समाज के लिए सभी स्तर पर लगातार काम कर रहे हैं चाहे वह समाज के लिए काम करना,मुफ्त एंबुलेंस चलाना, प्रशासन की विभिन्न कार्यों में सहयोग करना हो , या पुलिस विभाग के लिए मास्क देना हो।