इंस्टाग्राम पर टेग किया तो कर दिया फायर !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव खंडेवला में इंस्टाग्राम पर टेग करने के मामले को लेकर एक गुट ने दूसरे गुट के साथ मारपीट करके हवाई फायर किया। पुलिस ने मामला दर्ज करके मौके से दो खोल बरामद किए। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
पुलिस को दिए बयान में सतीश पुत्र गोपाल निवासी खंडेवला ने बताया कि 23 मई को अपने दोस्त अतुल को फोन किया और कहा कि अतुल रोहित इंस्टाग्राम पर टेग मत किया कर , अतुल ने यह बात रोहित को बता दी। सांय के समय वह अपने दोस्त राहुल अडडे पर बैठे हुए थे। उसी दौरान रोहित पुत्र लीलू आया और गाली गलौच करने लगा। यह बात उसने अपने चाचा तिलकराज को बताई। वह तिलकराज, राजेश, संदीप सन्नी पांच सदस्य रोहित के घर गए पर रोहित , राहुल, प्रवीण बैठे हुए थे। तथा उसकी मां और बहन भी वहा पर थी। जब उन्होंने रोहित से धमकी के बारे में पुछा तो रोहित आवेश में आ गया तथा तिलक राज को थप्पड मार दिया और सब के साथ मारपीट करने लगा। राहुल, प्रवीण ने हमारा बीच बचाव कराया। वह रोहित के घर से बाहर निकल गए। रोहित घर के अंदर से हथियार निकाल कर लाया और दो हवाई फायर किए, मौके पर गोली के दो खोल भी मिले, जो पुलिस को सौंप दिए।