फर्जी दस्तावेज पर दंपती ने लिया सवा तीन करोड़ का लोन, मामला दर्ज !
गुरुग्राम : एक इवेंट कंपनी के नाम पर दिल्ली के एक दंपती ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर करीब सवा तीन करोड़ का लोन ले लिया। किश्त न चुकाने पर बैंक ने फाइनेंस कंपनी से जांच को कहा तो लोन के दस्तावेज फर्जी निकले। बैंक व फाइनेंस कंपनी की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा ने जांच कर दंपती के खिलाफ थाना सुशांत लोक में मामला दर्ज कराया है।
हीरो फाइनेंस लिमिटेड के अधिकारी विक्रम ने बताया कि दिल्ली के एक दंपती मनोज कुमार व वंदना शर्मा ने इवेंट कराने वाली ‘द क्राइसेस एंटरटेनमेंट’ कंपनी के नाम से 3.28 करोड़ रुपये के लोन के लिए आवेदन किया था। लोन के लिए सभी दस्तावेज पंजाब के मोगा नामक जगह के लगाए थे। इसी पते पर अपने आईसीआईसीआई व एक्सिस बैंक के खातों की जानकारी दी थी। लोन लेने के बाद जब दंपती ने किश्तों को अदा नहीं किया तो बैंक के कहने पर दस्तावेज की जांच की गई। दस्तावेज फर्जी निकले तो इसकी सूचना पुलिस को दी। आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले में जांच कर दंपती को दोषी पाते हुए इनके खिलाफ थाना सुशांत लोक में मामला दर्ज कराया है।