कोरोना मरीजों के लिए हरियाणा सरकार खरीदेगी 2-डीजी दवा !

चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना मरीजों के लिए प्रदेश सरकार रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा तैयार एंटी-कोविड दवा 2-डीआक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) खरीदेगी। पाउच में पाउडर के रूप में मिलने वाली इस दवा को पानी में घोलकर पीया जाता है। डीआरडीओ से खरीद कर यह दवाई अस्पतालों में दी जाएगी जो कोरोना मरीजों को महामारी से लड़ने में मदद करेगी।
हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्विट कर यह जानकारी दी है। इस संबंध में हरियाणा के अधिकारियों द्वारा जल्द ही डीआरडीओ के अधिकारियों के साथ तालमेल करके कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। सोमवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्ष वर्धन ने डीआरडीओ के इंस्टीट्यूट आफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलाइड साइंसेज (आइएनएमएएस) और डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज द्वारा विकसित इस दवा को लांच किया है।