हरियाणा में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट !

करनाल : जिला के गांव ओंगद में विवाद के चलते बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। रात करीब 12 बजे हुई इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पहले दोनों भाईयों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके चलते बड़े भाई महेंद्र ने अपने छोटे भाई करीब 30 वर्षीय सोनू पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपित भाई फरार हो गया। दोनों भाई चालक के तौर पर नौकरी कर परिवार का गुजारा चला रहे थे।
मृतक सोनू की पत्नी अपने दो छोटे-छोटे 4 वर्षीय व डेढ़ वर्षीय बेटों को लेकर यूपी में अपने मायके गई हुई थी। आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों कई वर्षों से अलग रह रहे थे। जिनके घर में जमीन का बंटवारा भी हो चुका था। लेकिन मृतक सोनू बड़े भाई से यह कहा करता था कि मुझे आपने गहरा खेत बंटवारे में दिया है। आए दिन जमीनी व अन्य मामले के चलते दोनों के बीच झगड़ा रहता था।
सोमवार देर रात भी दोनों के बीच विवाद हो गया जिसमें बड़े भाई ने तेजधार हथियार से छोटे भाई को काट दिया जिस की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।