कोविड़-19, स्वच्छता अभियान और जल शक्ति पर वर्कशाॅप का आयोजन

फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : स्थानीय स्थित सरदार पटेल काॅलेज ऑफ़ एजुकेशन में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद् के तत्वाधान में एक वर्चुअल वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ श्रीमान रणबीर सिंह बतान, (ज्ञानसाधन व्यक्ति, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद्, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा किया गया।
उन्होने देश में फैल रहे कोविड़-19 से बचने के उपाय बताए। उनका मुख्य उद्देश्य कोविड़ 19 के बारे में जानकारी देना, जागरूक करना था। साथ ही उन्होनें साफ हवा प्रबन्धन, साफ पानी प्रबन्धन, स्वच्छता अभियान व जल शक्ति सम्बन्धी गतिविधियों के बारे में बताया। उनके बाद श्री मान सुधीर सिंह (प्रवक्ता, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद्, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) ने मददगार कौशल के बारें में बताया। उन्होने बताया कि इस काविड़-19 की परिस्थिति में यदि कोई मदद लेना चाहता है तों हम उसमें कैसे मनोवैज्ञानिक ढ़ग से बात कर सकते हैं और उसकी मदद कर सकते है।
साथ ही इस वर्कशाप में छात्रअध्यापकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपने विचार और अनुभव साझा किए। इस मौके पर काॅलेज के निदेशक डाॅ विजय बसंल जी व काॅलेज की प्रिसीपल शिल्पी गुप्ता ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और सबका धन्यवाद किया। साथ ही उन्होनें कहा कि इस समय में ऐसी वर्कशाप होती रहनी चाहिए ताकि हम एक दूसरे के विचारों को जान सके।