किसानों की मांगे मानने के लिए केंद्र पर दबाव डाले हरियाणा सरकार : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

-सत्याग्रह के रास्ते पर अडिग हैं किसान, हठधर्मिता छोड़कर संवेदनशीलता अपनाए सरकार- हुड्डा
-गेहूं की खरीद जारी रखे सरकार, बकाया राशि का करे भुगतान- हुड्डा
चंडीगढ़ः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि साढ़े 5 महीने से किसान अपनी जायज मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं। इसमें दिल्ली के तीन तरफ लगते हरियाणा के बॉर्डर मुख्य मोर्चे हैं। आंदोलनकारियों में हज़ारों की तादाद में हरियाणा के किसान भी शामिल हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वो किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर दबाव डाले। प्रदेश सरकार केंद्र को किसानों की मांगें मानने के लिए राजी करे ताकि किसानों की घर वापसी का रास्ता प्रशस्त हो सके। हुड्डा ने कहा कि एक तरफ सरकार की अनदेखी और दूसरी तरफ कोरोना महामारी के बीच घिरे आंदोलन में अबतक करीब 400 किसान अपनी शहादत दे चुके हैं। बावजूद इसके वो बिना विचलित हुए सत्याग्रह के रास्ते पर अडिग है। इसलिए सरकार को हठधर्मिता छोड़कर संवेदनशील रवैया अपनाना चाहिए। किसानों की मांगों को मानते हुए आंदोलन को समाप्त करवाना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार से गेहूं की खरीद जारी रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से बड़ी तादाद में किसान अभी तक अपनी गेहूं नहीं बेच पाए हैं। जबतक सभी किसान अपनी फसल नहीं बेच देते, खरीद जारी रहनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो किसान अपनी गेहूं बेच चुके हैं, सरकार को उनके बकाए का भुगतान भी जल्द करना चाहिए। साथ ही पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर ब्रेक लगाने के लिए टैक्स में कटौती करनी चहिए। क्योंकि ईंधन के दाम बढ़ने से महामारी और आर्थिक मंदी की मार झेल रहे किसानों व आम आदमी पर महंगाई का भी अतिरिक्त बोझ बढ़ता है।