भाजपा कार्यकर्ताओ ने किसानों को वितरित किया मुफ्त मास्क एवं सैनिटाइजर !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा ) : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के आदेशा अनुसार भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा वीरेंद्र यादव चैयरमैन के दिशा निर्देशन एवं मुकेश यादव जैलदार जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने फर्रुखनगर अनाज मंडी में किसानों को मुफ्त मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किया।
इसके अलावा कोरोना महामारी से कैसे अपने आप को सुरक्षित रखना है, लोगों से दूरी बनाए रखने, समय-समय पर हाथ को सफाई करने के साथ ही जरूरतमंद लोगों को कैसे सहायता करनी है इन सब के प्रति जनता को जागरूक किया। साथ ही उन्होंनेे कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के अंतर्गत, लगभग साठे 9 करोड़ किसानों के खाते में ,19000 करोड़ रूपया डायरेक्ट ट्रांसफर किया गया है । इस बात से विपक्षियों को बहुत दर्द हो रहा है l क्योंकि अब उनको दलाली का पैसा मिलना बंद हो गया है l जिसके कारण वह किसी न किसी बहाने, भोले-भाले किसानों को भरमा कर, सरकार के खिलाफ कुछ ना कुछ करने की, कोशिश करते रहते है l लेकिन हम भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य, विपक्ष के इस षड्यंत्र को सफल नहीं होने देंगे |
इसी के परिणाम स्वरूप सभी सदस्य जगह जगह जाकर , और व्यक्तियों से मिलकर , प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के अंतर्गत, किसानों के हित में , सरकार जो भी काम कर रही है उसका प्रचार किया जा रहा है। इस मौके पर महावीर यादव डागर जिला कार्यकारिणी, ओम प्रकाश ठाकरान उपाध्यक्ष, अभय चौहान मंडल अध्यक्ष हेली मंडी , रामकिशन यादव किसान मोर्चा अध्यक्ष, मनवीर शेरपुरिया महासचिव , परीक्षित चौहान महासचिव, पी एल वर्मा उपाध्यक्ष , दौलत राम फरुखनगर मंडल अध्यक्ष, शिवचरण मंडल महामंत्री, प्यारे लाल सैनी जिला कार्यकारिणी सदस्य , दीनदयाल कार्यकारिणी सदस्य, ओम सिंह जिला कार्यकारिणी, कमलपाल चौहान मंडल सचिव एवं नरेंद्र कुमार सिसोदिया मंडल सचिव आदि मौजूद रहे।