कोरोना संकट के बीच लोगों की मददगार बनी खाकी, घर-घर पहुंचा रही ऑक्सीजन सिलेंडर !
गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लोगों की बढ चढ़कर सहायता कर रही है। पुलिस के ’कर्मवीरों’ द्वारा सांस की किल्लत से जूझ रहे होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों को लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवा कर उनकी जान बचाने में मदद की जा रही है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमितों की सहायता के लिए जारी किए गए हेल्पडेस्क/हेल्पलाइन नंबर पर भी प्राप्त फोन कॉल के माध्यम से मांगी गई सहायता पर भी कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा पीड़ितों की सहायता लगातार की जा रही है।
कोरोना महामारी के चलते ऑक्सीजन गैस की अधिक मांग होने के कारण ऑक्सीजन गैस की पाने के लिए आमजन व जो लोग बाहर आने जाने के लिए असमर्थ है, जिनके पास ऑक्सीजन गैस प्राप्त करने के लिए कोई संसाधन नही है इत्यादि लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऑक्सीजन प्राप्त करने की विभिन्न समस्याओं को मध्यनजर रखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा पीड़ित व्यक्ति के दरवाजे तक ऑक्सीजन गैस पहुँचाने की मुहिम शुरू करने के आदेश दिए थे। ऑनलाइन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पर नगर निगम गुरुग्राम द्वारा कार्य करते हुए पुलिस की सहायता से पीड़ित व्यक्तियों के दरवाजे तक पहुँचाया गया।
के.के. राव, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा पीड़ित के घर तक गैस पहुँचाने की मुहिम में MCG विभाग के साथ मिलकर पीड़ित तक ऑक्सीजन गैस के सिलेंडरों को पुलिस PCR वाहनों में रखकर पीड़ित तक पहुँचचाने के आदेश दिए गए व श्रीमती ऊषा कुंडू, सहायक पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, गुरुग्राम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
आज दिनाँक 14.05.2021 को पीड़ित के घर तक ऑक्सीजन गैस पहुँचने के लिए पीड़ित की तरफ में ऑनलाईन पोर्टल पर ऑक्सीजन गैस की मांग पर MCG, गुरुग्राम द्वारा उपलब्ध कराई गई ऑक्सीजन गैस जे सिलेंडरों को गुरुग्राम पुलिस द्वारा पुलिस PCR में रखकर पीड़ित के घर तक पहुँचाया गया।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमितों की सहायता के लिए जारी किए गए हेल्पडेस्क/हेल्पलाइन नंबर पर भी प्राप्त फोन कॉल, मैसेज, व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से मांगी गई सहायता पर भी तुरन्त कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा लगातार पीड़ितों की सहायता की जा रही है।
