एनसीआर मीडिया क्लब ने निधन पर शोक व्यक्त किया

-वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक सवेरा के हरियाणा संपादक डॉ. सुरेंद्र धीमान के पिताजी सोमनाथ के निधन पर शोक
गुरुग्राम : एनसीआर मीडिया क्लब ने वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक सवेरा के हरियाणा संपादक डॉ. सुरेंद्र धीमान के पिताजी सोमनाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया है। क्लब ने वेबिनार के माध्यम से एक आपात बैठक करके सोमनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि अम्बाला के गांव शेरपुर निवासी सोमनाथ का 83 वर्ष की आयु में वीरवार को निधन हो गया है। वे कोरोना पॉजिटिव थे मगर अस्पताल में हार्ट अटैक से जीवन हार गए।
बैठक में एनसीआर मीडिया क्लब के अध्यक्ष अमित नेहरा ने कहा कि क्लब शोक संतप्त पत्रकार डॉ सुरेंद्र धीमान के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि क्लब भगवान से प्रार्थना करता है कि शर्मा परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति दे।
एनसीआर मीडिया क्लब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप डबास, वाइस प्रेसिडेंट सरोज अग्रवाल, जनरल सेक्रेटरी नवीन धमीजा, ट्रेजरर राज वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मनीष राज मासूम, डॉ. अल्पना सुहासिनी समेत संजय मेहरा, महेश शर्मा, धर्मवीर शर्मा, अरविंद सैनी, पवन नरवाल, तरुण झा, सीमा गिल, आयशा हनफ़ी, सीमा सैनी, रेनू कैलाश, संजीव सैनी, हनु सैनी, कासिम खान, संजय राघव, प्रिंयका सरकार, नरेश शर्मा, निर्मल चौहान और प्रेमचंद पालमी समेत अनेक पत्रकारों ने इस अवसर पर गहरा दुख व्यक्त किया है।