राहत : हरियाणा के 50 लाख बीपीएल और गरीब परिवारों का होगा 2 लाख रु. का बीमा !
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी के कारण बीपीएल व गरीब परिवारों को बीमा सुरक्षा कवर देने का निर्णय लिया है। 50 लाख से अधिक लोगों का दो-दो लाख रुपए का बीमा होगा। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत यह सुविधा राज्य में लागू होगी।
इस योजना का 330 रुपए सालाना प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी। इन सभी व्यक्तियों को बैंकों में फॉर्म जमा कराना होगा। ये आवेदन फॉर्म जनधन खातों के साथ कनेक्ट होंगे। गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यह योजना पहले से ही लागू है, लेकिन बहुत कम लोगों ने इसका प्रीमियम जमा कराया।
अब प्रीमियम की राशि सरकार देगी, लेकिन शर्त यह रहेगी कि पहली किस्त का पैसा लाभार्थियों को बैंक खातों में रखना होगा। बीमा प्रीमियम की राशि कटने के बाद सरकार राशि बैंक खातों में रिफंड कर देगी। योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों को मिलेगा।
इसके अलावा 1 लाख 80 हजार रुपए सालाना और पंद्रह हजार रुपए मासिक से कम आय वाले परिवार योजना में कवर होंगे। बीमा कंपनी कोरोना संक्रमण, सड़क दुर्घटना, हादसे या अन्य किसी भी वजह से जान जाने पर मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए देगी। एक मार्च से योजना शुरू हो गई है। इसके लिए 31 मई तक फॉर्म भरे जाएंगे।
एक मार्च से अभी तक 900 बीपीएल व गरीब लोगों की कोविड-19 से जान गई है। इन सभी के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए सरकार देगी। सीएम ने अपील की है कि वे बैंकों में जाकर फॉर्म जरूर भरें।
