अवैध वसूली कर रहे गैंगस्टर कौशल के दो गुर्गे गिरफ्तार, गुर्गों की पुलिस ही बन रही थी खेवनहार !

गुरुग्राम : कौशल गैंग के गुर्गे शहर में एक बार फिर सक्रिय होने लगे हैं जिन्होंने सेक्टर-34 मार्बल मार्केट के पास रेहड़ी पर फल बेचने वाले मेवात निवासी तालीम से दो हजार रुपए हफ्ता मांगा है। बदमाशों ने स्वयं को कौशल गैंग का गुर्गा बताते हुए हर हफ्ते दो हजार रुपए देने की बात कही। एक बार रुपए दे दिए, लेकिन दूसरी बार रुपए नहीं होने पर उसे धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी तो इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कौशल गैंग का नाम सुनते ही तालीम घबरा गया। एक बार तो तालीम ने यह राशि दे दी, लेकिन दूसरी बार उसने रुपए न होने की बात कहते हुए बदमाशों को वापस भेजना चाहा तो उन्होंने दो दिन में रुपए न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। इस मामले की जांच कर रहे क्राइम यूनिट सेक्टर 39 प्रभारी राज कुमार ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान राहुल उर्फ़ बिल्ला और साधु के रूप में हुई है |
इस मामले में मुख्य आरोपी सुनील उर्फ़ बन्दर की गिरफ्तारी के लिए क्राइम टीम छापेमारी कर रही है पर आरोपी बन्दर पर कई पुलिस वाले ही मेहरबान बताये जा रहे है | क्राइम टीम ने उसकी एक गाड़ी को पकड़ा था जिसका प्रयोग वह व्यापारियों से जबरन वसुली के लिए करता था और उन्हें उसकी गाड़ी में ही दिल्ली से फल सब्जी लाने को बाध्य करता जिसका किराया वह तीन लाख रूपए महीना लेता था पर जब गाड़ी पकड़ी तो कांस्टेबल से लेकर डीसीपी रैंक तक के पुलिस अधिकारी उसकी मदद के लिए आ खड़े हुए और आख़िरकार क्राइम यूनिट को गाड़ी छोड़नी पड़ी |
इस मामले में एक डीसीपी ने गाड़ी छोड़ने का आदेश दिया था और चर्चा है कि वह डीसीपी बन्दर से पांच लाख ले गया पर मामला अब उच्च अधिकारीयों तक पहुँच गया और जांच शुरू कर दी गई | एक उच्च अधिकारी ने कहा कि जल्द ही बन्दर को गिरफ्तार कर मामले की बारीकी से जांच होगी|