नि:शुल्क एंबुलेंस चलाना लोगों को जीवन देने के बराबर : राव इंद्रजीत

-आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष पवन यादव का प्रयास दूसरों के लिए प्रेरणा
गुरुग्राम: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोविड महामारी में सामाजिक लोगों का पीड़ितों के लिए खड़ा होना हमारी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने इस गंभीर संकट के दौरान आईएमटी इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन मानेसर के अध्यक्ष पवन यादव द्वारा निशुल्क एंबुलेंस सेवा का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया वा उनके प्रयास की सराहना की और कहा कि उनका यह प्रयास दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनेगा। राव ने कहा कि एक और जहां पीड़ितों को एंबुलेंस के लिए 100 गुना ज्यादा भुगतान करना पड़ा वहीं समाजसेवी पवन यादव फ्री एंबुलेंस चलाकर समाज में उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस आपदा में मानवता को छोड़कर पैसा कमाने की होड़ में लगे हुए हैं, लेकिन हमारे समाज में पवन यादव जैसे उदाहरण भी हैं जो निस्वार्थ समाज सेवा में जुटे हुए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब देश में ऑक्सीजन गैस के लिए लोग लाइनों में लगकर मुसीबत झेल रहे थे उस दौरान आईएमटी मानेसर के उद्योगपति दीपक दुआ, पवन यादव ने लोगों को फ्री ऑक्सीजन बांटकर नया जीवन देने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज देश में मानेसर स्थित स्टार गैस की चर्चा हो रही है । फ्री गैस वितरण कर मानवता का पाठ दीपक दुआ व उनकी टीम ने लोगों को पढ़ाया है। उन्होंने समाजसेवियों से अपील की कि वह कोविड के प्रथम दौर में कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को हराने में कामयाब हुए आज भी कंधे से कंधा मिलाकर हम इस महामारी से उभरने का काम करेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें पिछले साल का दौर ध्यान है जब लोगों ने निस्वार्थ लोगों को भोजन ,राशन ,पानी व दवाइयां उपलब्ध करवाई। अगर उस समय समाजसेवी समाज के साथ कंधा नहीं मिलाते तो हालात कुछ और होते। केंद्रीय मंत्री ने पवन यादव व उनकी टीम को बधाई दी और कहा कि जब भी उनकी जरूरत हो तो निसंकोच उनसे संपर्क कर सकते हैं।
आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष वह समाजसेवी पवन यादव ने कहा कि कोविड के दूसरे दौर में केंद्रीय मंत्री उन्हें चार बार फोन कर स्टार गैस के वितरण व अन्य परेशानियों के बारे में पूछते रहते हैं। यह हमारे क्षेत्र के सांसद की गंभीरता दिखाता है कि वह कितने चिंतित हैं। पवन यादव ने बताया कि आज उन्होंने एंबुलेंस निशुल्क मानेसर नगर निगम क्षेत्र की जनता के लिए चलानी शुरू की है और मारुति बंद होने के कारण उन्हें दो और एंबुलेंस मिलने में देरी हो रही है लेकिन आगामी 16 तारीख तक दौ और एंबुलेंस सड़क पर निशुल्क उतार दी जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस पावन कार्य में उन्होंने दो एंबुलेंस व उनके साथी श्री हरीश मलिक ने एक एंबुलेंस का योगदान दिया है।
समाजसेवी पवन यादव ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि मानेसर के उद्योगपति क्षेत्र में एक बड़ा अस्पताल बनाने मैं अपना आर्थिक सहयोग देने को तैयार हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार अगर सरकार जमीन उपलब्ध करवा दे तो उद्योगपति व आसपास के समाजसेवी अस्पताल बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण की गति को बढ़ाने की मांग भी केंद्रीय मंत्री से की।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद अजीत यादव , सतीश नवादा , सरपंच लक्ष्मण नखरोला, बीजेपी मंडल अध्यक्ष देवेंद्र यादव, धर्मेंद्र मानेसर, सुभाष बोहरा, प्रेम नाहरपुर के अलावा आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सेक्रेटरी जयप्रकाश यादव , मनोज त्यागी, प्रवीण शर्मा, किशोर बहल आदि उपस्थित थे।