बिग ब्रेकिंग : आरटीआई एक्टिविस्ट हरिन्द्र धींगड़ा व उसके दो बेटे करीब 15 करोड रुपये के गबन में गिरफ्तार !
-कई सालों से चल रहे ‘खेल’ का गुरुग्राम पुलिस ने किया पर्दाफाश, धींगड़ा परिवार पर मामला दर्ज
-योजनाबद्व तरीके से आम जनता का बैंकों में रखा हुआ पैसा लिया लोन
गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने कथित आरटीआई एक्टिविस्ट हरिन्द्र धींगड़ा व उसके दो बेटे करीब 15 करोड रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दिनांक 16.04.2021 को गुरुग्राम पुलिस को एक शिकायत प्राप्त हुई कि हरिन्द्र धींगड़ा, उसकी पत्नी पूनम धींगड़ा, उसके बेटे प्रशान्त धींगड़ा व तरुण धींगड़ा ने अपने प्लाॅट नम्बर 7/डी0-4ए0, डी0एल0एफ0 फेस-1, गुरुग्राम पर वर्ष 2003 में अपनी कम्पनी M/s Elegance Fabrics Pvt. Ltd. के नाम से करोडों रुपये का लोन लेकर बैंक को लोन का पैसा ना देकर तथा उसी प्रोपट्री को दोबारा से OBC Bank में Mortgage करके हरिन्द्र धींगड़ा के बेटे प्रशान्त धींगड़ा ने अपनी फर्म Tarun Exports के नाम से करोडों का दोबारा से लोन ले लिया। इसके उपरान्त बैंकों से लिया गया लोन का पैसा ना भरने की नीयत से बैंकों के साथ धोखाधडी व अदालतों में झूठी सूचना देकर जाली दस्तावेजों के आधार पर उपरोक्त प्लाॅट की हरिन्द्र धींगड़ा ने अपने दूसरे बेटे तरुण धींगड़ा व अपने पौत्र गर्व धींगड़ा पुत्र प्रशान्त धींगड़ा के नाम पर फर्जी तौर पर Transfer Deed in Blood relation कराकर आम जनता के करोडों रुपये बैंको से लोन के माध्यम से गबन किये है।
उपरोक्त आरोपों की गम्भीरता को मध्यनजर रखते हुए इसकी जांच राजपत्रित अधिकारी द्वारा अमल में लाई गई। जांच के दौरान सामने आया कि हरिन्द्र धींगड़ा व उसकी पत्नी पूनम धींगड़ा ने वर्ष 2001 मे प्रदीप कुमार से उपरोक्त प्लाॅट नम्बर 7/डी0-4ए0, डी0एल0एफ0 फेस-1, गुरुग्राम खरीदा था। इस प्रॉपर्टी में दोनों पति-पत्नी की आधी/आधी हिस्सेदारी थी। Indian Overseas Bank के रिकार्ड अनुसार वर्ष 2003 में पूनम धींगड़ा व उसके बेटे प्रशान्त धींगड़ा द्वारा अपनी कम्पनी M/s Elegance Fabrics Pvt. Ltd के नाम से अलग-अलग प्रकार का लोन लिया और उसमें अपनी Personal Guarantee रखी।
उपरोक्त लोन व लोन एन0पी0ए0 होने के बाद इस परिवार ने आपस में साजिश रचकर प्रशान्त धींगड़ा ने अपने माता-पिता (हरिन्द्र धींगड़ा व पूनम धींगड़ा) के खिलाफ लोक अदालत गुरुग्राम में उपरोक्त प्लाॅट के लिये दावा डाल दिया। जिस पर दिनांक 27.11.2006 के लोक अदालत गुरुग्राम के आदेशानुसार उपरोक्त प्लाॅट को समझौतें के आधार पर दोनों ने यह प्लाॅट अपने बेटे प्रशान्त धींगड़ा के नाम कर दिया। जिस पर प्लाॅट प्रशान्त धींगड़ा के नाम होने पर उसने उक्त प्लाॅट को OBC Bank में Mortgage करके वर्ष 2007 को अपनी फर्म Tarun Exports के नाम करीब 8 करोड रुपये का लोन ले लिया। जो लोन ना भरने के कारण वर्ष 2008 में एन0पी0ए0 हो गया। आरोपियों द्वारा उपरोक्त दोनों बैकों के लोन को ना भरने पर बैंक द्वारा आरोपी पक्ष को नोटिस भेजा गया। नोटिस मिलने के बाद आरोपी ने आपस में मिलकर एक अन्य दावा गर्व धींगड़ा जो प्रशान्त धींगड़ा का बेटा है, के नाम से गुरुग्राम कोर्ट में डाल दिया। इसके बाद इन आरोपियों ने मिलकर लोक अदालत के आदेश को रद्द कराने के लिये एक याचिका पंजाब & हरियाणा उच्च न्यायालय, चण्डीगढ में डाल दी। जिस पर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश दिनाँक 08.02.2016 को लोक अदालत गुरुग्राम के आदेश रद्द करते हुए यह प्लाॅट वापिस पति-पत्नी हरिन्द्र धींगड़ा व पूनम धींगड़ा के नाम पर आ गया।
बैंकों द्वारा उपरोक्त प्लाॅट को attachment कराने की कार्यवाही DRT व माननीय उच्च न्यायालय चण्डीगढ में विचाराधीन होने के बावजूद उपरोक्त सभी आरोपियों ने मिलकर योजनाबद्व तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार करके झूठे तथ्यों के आधार पर हरिन्द्र धींगड़ा व पूनम धींगड़ा ने अपने दूसरे बेटे तरुण धींगड़ा व अपने पौत्र गर्व धींगड़ा पुत्र प्रशान्त धींगड़ा के नाम पर Transfer Deed in Blood
relation करा दी। जिससे इनको बैंको का लोन ना भरना पडें और बैंक इनके प्लाॅट की निलामी भी ना करा सकें।
उपरोक्त परिवाद की जांच के दौरान यह सामने आया कि हरिन्द्र धींगड़ा ने अपनी पत्नी पूनम धींगड़ा व अपने दोनों बेटों प्रशान्त धींगड़ा, तरुण धींगड़ा व प्रशान्त धींगड़ा की पत्नी तानी धींगड़ा व अपने पौत्र गर्व धींगड़ा पुत्र प्रशान्त धींगड़ा के साथ मिलकर बडी चालाकी से आपस में साझ-बाझ होकर योजनाबद्व तरीके से बैंकों से करीब 15 करोड रुपये लोन के लेकर गबन करना पाया जाने पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्व थाना डी0एल0एफ0 फेस-1, गुरुग्राम में नियमानुसार उचित धाराओं 420 , 467 , 468 , 471,120बी0 भा0द0स0 के तहत अभियोग अंकित किया गया है।
पुलिस के मुताबिक अभियोग की गम्भीरता को देखते हुए अभियोग के अनुसंधान हेतू सहायक पुलिस आयुक्त अपराध द्वितीय, गुरुग्राम की देखरेख में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया जा चुका है। इस गठित की गई विशेष अनुसंधान टीम द्वारा अभियोग का आगामी अनुसंधान अमल में लाया जा रहा है।
एसीपी डीएलएफ करण गोयल ने बताया कि हरिन्द्र धींगड़ा जो अपने आपको एक RTI Activist बताता है। वह अपने साथी रविन्द्र यादव के साथ मिलकर RTI Act. का नाजायज फायदा उठाते हुए बैंकों/सरकारी कर्मचारियों/अधिकारियों पर दबाव बनाने की नियत से आम जनता को सरकारी तन्त्र का भय दिखाकर उन पर दबाव बनाकर पैसें एठनें का काम करते है। इसके अलावा वर्ष 2017 में हरिन्द्र धींगड़ा के विरुद्व 186/506 /294 भा0द0स0 का थाना सदर में एक अभियोग अंकित किया गया। जिसमें आरोपी हरिन्द्र धींगड़ा के विरुद्व नियमानुसार कार्यवाही करते हुये चालान माननीय न्यायालय में दिया जा चुका है।
RTI के माध्यम से बिल्डर्स/सरकारी कर्मचारियों/अधिकारियों पर दबाव बनाकर नाजायज तरीके से जमीनों पर कब्जा करना एवम् पैसें ऐठने का काम करते है। आरोपी हरिन्द्र धींगड़ा ने अपने साथी रविन्द्र यादव के साथ मिलकर डी0एल0एफ0 के प्लाॅटों पर नाजायज तरीके से कब्जा करने की शिकायत गुरुग्राम पुलिस को मिलने पर इनके कब्जा से डी0एल0एफ0 के दो बडें प्लाॅट जिस पर रविन्द्र यादव ने आरोपी हरिन्द्र धींगड़ा के इशारे पर कब्जा कर रखा था, उसको छुडवाया गया।
इसके अलावा आरोपी हरिन्द्र धींगड़ा का साथी रविन्द्र यादव जिसके खिलाफ भी मारपीट करने, महिला के साथ छेडछाड करने व गाली-ग्लौच करने, डी0एल0एफ0 फेस-1 की जनता को भय दिखाने उनके साथ गाली-ग्लौच करने, हथियार दिखाने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में अलग-अलग धाराओं में पहले से ही अभियोग अंकित है।
यह भी ज्ञात हुआ है कि हरिंद्र धींगड़ा उपरोक्त अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर आम जनता को RTI Act. का भय दिखाकर परेशान करता है एवम् अवैध तरीके से पैसे ऐठनें जैसी हरकतें करता है। इसलिए गुरुग्राम पुलिस का आम जनता से यह अनुरोध है कि हरिन्द्र धींगड़ा व इसके सहयोगियों के विरुद्व यदि किसी भी व्यक्ति के पास कोई ऐसी सूचना या दस्तावेज है, तो वह व्यक्ति बिना किसी भय व डर के गुरुग्राम पुलिस को सूचित करें ताकि इनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।
