हरियाणा में हाहाकार : टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित, 14667 नए मरीज, 155 की मौत !
चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की तलाश के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है। शनिवार को प्रदेश में रिकार्ड 55 हजार 555 लोगों के सैंपल लिए गए। इसके अलावा 71 हजार 730 लोगों ने टीकाकरण कराया जिनमें 43 हजार 732 ने पहली और 27 हजार 998 लोगों ने दूसरी खुराक ली। पिछले 24 घंटों में 14 हजार 667 नए मरीज मिले हैं, जबकि 14 हजार 366 लोग ठीक हो गए। इस दौरान 155 लोगों की मौत भी हुई।
हरियाणा में टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति संक्रमित निकल रहा है। जींद में सर्वाधिक 19, हिसार और पानीपत में 16-16, भिवानी में 15, करनाल में 11, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला और कैथल में 10-10, फतेहाबाद में सात, पंचकूला में छह, यमुनानगर और सिरसा में पांच-पांच, नूंह और पलवल में चार-चार तथा झज्जर में तीन लोगों की मौत हुई है।
गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 3441, फरीदाबाद में 1713, सोनीपत में 995, हिसार में 1465, अंबाला में 548, करनाल में 590, पानीपत में 488, रोहतक में 362, रेवाड़ी में 256, पंचकूला में 361, कुरुक्षेत्र में 302, यमुनानगर में 436, सिरसा में 684, महेंद्रगढ़ में 648, भिवानी में 717, झज्जर में 368, पलवल में 118, फतेहाबाद में 232, कैथल में 275, जींद में 436, नूंह में 110 और चरखी दादरी में 122 मरीज मिले।
