गुरुग्राम में ऑटो एम्बुलेंस की नई पहल : 9911980001, 9958001828 पर करें कॉल, घर के बाहर होगा ऑटो एम्बुलेंस !

गुरुग्राम : मिलेनियम सिटी के लोगों की मदद के लिए शहर के कुछ युवाओं ने मिलकर फ्री ऑक्सिजन ऑटो ऐम्बुलेंस सेवा शुरू की है। इसके पहले फेज में पांच ऑटो ऐम्बुलेंस को शुरू किया गया है। इसके तहत 24 घंटे इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। शनिवार से इसकी शुरुआत की गई है।
शहर के रवि बंसल, सुनील राव, जितेंद्र और अरुण यादव ने मिलकर यह शुरुआत की है। इन सभी का अपना-अपना व्यवसाय है, लेकिन इन दिनों महामारी के इस दौर में लोगों की जरूरतों को देखते हुए इस ऐम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है। इसके तहत दो हेल्पलाइन नंबर 9911980001, 9958001828 भी जारी किए गए हैं। इसके माध्यम से लोग कभी भी इन सुविधा का फ्री लाभ उठा सकते हैं।
रवि बंसल ने बताया कि रेवा फाउंडेशन और साईं सेवा फाउंडेशन के सांझा प्रयास से यह ऑटो एंबुलेंस की शुरुआत शनिवार से की गई है, जिसके तहत ऑटो संचालकों को पीपीई किट भी दिया गया है। मरीजों के साथ-साथ ऑटो संचालक के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी हमारी है। ऐसे में उनका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इन ऐम्बुलेंस में ऑक्सिजन सिलिंडर की सुविधा भी है, उसके साथ एक मेडिकल उपलब्ध है। इसमें मास्क, सैनिटाइजर सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।
ऑटो चालकों को प्रतिदिन के हिसाब से वेतन भी दिया जाएगा ताकि इन लोगों की भी कमाई हो सके। धीरे-धीरे इन ऑटो ऐम्बुलेंस की संख्या बढ़ाई जाएगी। शुरुआत पांच ऑटो से की गई है। लोगों को इसके बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी जा रही है, अलग-अलग सोशल मीडिया ग्रुप पर इन फ्री ऑक्सीजन ऑटो एंबुलेंस के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि जरूरतमंद लोगों तक यह सेवा उपलब्ध करवाई जा सके।