राम भरोसे : गुरुग्राम में कोई नहीं होम आइसोलेट किए गए मरीजों की सुध लेने वाला !
-पूरी तरह पेशेंट को उनके हाल पर ही छोड़ दिया गया है
गुरुग्राम : जिला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम आइसोलेट किए गए मरीजों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। जबकि गुरुग्राम में 40 हजार एक्टिव केस में से 38 हजार से अधिक पेशेंट होम आइसोलेट किए गए हैं। ऑक्सीजन की व्यवस्था की बात तो दूर मरीजों को दवाईयों के बारे में व काउंसलिंग तक नहीं की जा रही है। ऐसे में अज्ञानता के कारण पेशेंट मुसीबत में पड़ रहे हैं। कई पेशेंट इंटरनेट पर कोरोना ईलाज के बारे में सर्च कर रहे हैं।
हालांकि आशा वर्कर्स को जिम्मेवारी दी गई है, लेकिन वे भी कहीं नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में होम आइसोलेट पेशेंट को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। जिससे कोरोना के चलते जो मरीज घरों में आइसोलेट हैं, उन्हें आक्सीजन की जरूरत पड़ने पर उन्हें दर-दर की ठोकर खानी पड़ रही हैं।
वैसे तो जिला प्रशासन की ओर से होम आइसोलेट पेशेंट के लिए डाक्टरी सलाह के लिए जूम एप पर कंसलटेंसी कराने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन दवाई गोली के बारे में आशा वर्कर्स द्वारा पूछा तक नहीं जा रहा है। जबकि पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने पर पेशेंट को आशा वर्कर्स से दवाई दिए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन कहीं कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।
घरों में आइसोलेट मरीजों के लिए आक्सीजन स्तर नीचे जाने के कारण अस्पताल में जहां बेड सुविधा नहीं मिल पा रही है। वहीं ऐसे मरीजों को उनके परिजनों की तरफ से घरों में ही आइसोलेट कर इलाज दिया जा रहा है, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ा संकट आक्सीजन की आपूर्ति का है।
वहीं डाक्टरों का कहना है कि मरीजों को दिन में चार से पांच बार भाप लेने चाहिए, जिससे स्वत: ही मरीजों का ऑक्सीजन लेवल 95 फीसदी से अधिक रहेगा। जबकि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को पहले हौसला बढ़ाने के लिए काउंसलिंग तक की जा रही थी। लेकिन कहीं भी काउंसलिंग नहीं की जा रही है और पूरी तरह पेशेंट को उनके हाल पर ही छोड़ दिया गया है।
