कोरोना से निजात दिलाने को 7 वर्षीय मौहम्मद अहमद आरिफ ने रोजा रख की खुदा की इबादत !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : जहां एक और चिकित्सक माता पिता रमजान के पवित्र माह में रोजा रख कर भी अस्पताल में कोविड के संक्रीमितों के उपचार में दिन रात जुटे है । वही 7 वर्षीय मौहम्मद अहमद आरिफ ने भी अपना पहला रोजा रखा और विश्वव्यापी महामारी कोरोना से निजात दिलाने को लेकर खुदा की इबादत की । ताकि सभी लोगों को कोरोना के कहर से निजात मिले और सभी सकुशल अपने घर लौट सके ।
फर्रुखनगर के पटौदी रोड स्थित शुभम शांति अस्पताल में चिकित्सक के पद कार्यरत डा० किरण खान, डा० शाद ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते हालात अच्छे नही कहे जा सकते है, इसमें उपचार के साथ दुआ भी जरूरी है । दोनों पति पत्नी कोरोना मरीजों के उपचार में इतने व्यस्थत रहते है कि पता ही नही चलता कि किस समय खाना, सोना, रोजे खोलने है । उनका तो बस एक मात्र उदेश्य लोगों को कोविड महामारी से छुटकारा दिलाना है I
उनके एक सात वर्षीय बेटे मौहम्मद अहमद आरिफ को भी वह समय नही दे पा रहे है I उसने भी कोविड से लोगों को निजात मिल सके इसके लिए पहला रोजा रखा है । छोटी सी जान रोजा रखने से परिवार में ही नही बल्कि अस्पताल स्टाफ, मरीजो में भी खुशी का माहौल है। मौहम्मद अहमद आरिफ ने कहा कि हमें रोजा रखकर अच्छा लगा। वह खुदा से सबकी सलामती की दुआ मांग रहा है । ताकि जैसे पहले था वैसा ही अमन चैन वाला माहौल फिर से हो जाये I मुस्लिम समुदाय के सभी लोग जहां इबादत में मशगूल हैं। वहीं एक 7 साल के बच्चे ने भी हिम्मत दिखाते हुए अपना पहला रोजा मुकम्मल किया है।
