सैैनिक जगमीत सिंंह पंचतत्व में विलीन

चंडीगढ़ : बाबैन के अंर्तगत पड़ने वाले गांव बड़तौली के 23 वर्षीय सैैनिक जगमीत सिंंह की मंगलवार सुबह श्रीनगर के जबलपुर सेंटर 24 आर-आर नगर सेक्टर 3 में मृत्यु हो गया थी। उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो जगमीत सिंह अमर रहे व भारत माता की जय के नारोंं से गांव गूंज उठा। पार्थिव शरीर का बुधवार को गांव बड़तौली में पूरे राजकीय सम्मान के साथ संस्कार किया गया और वह पंचतत्व में विलीन हो गए। जगमीत सिंह की माता कुलविन्द्र कौर व पिता मक्खन सिंह का कहना है कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है जो देश के लिए काम आया है।
सैनिक जगमीत सिंह को श्रद्धांजलि देने कुुरुक्षेत्र लोकसभा से सांसद नायब सैनी, लाडवा विधायक मेवा सिंंह, पूर्व विधायक पवन सैनी, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी, भाजपा नेता डा. गणेश दत्त, भगत पूर्ण चन्द बड़शामी, युवा कांंग्रेस के जिलाध्यक्ष हरप्रीत चीमा, जजपा हल्का प्रधान जोगध्यान, पूर्व जिलाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच व इलाके केे अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सैनिक जगमीत सिंह की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *