मेवात में दहेज़ में गाड़ी नहीं तो तीन तलाक
मेवात : नूह जिला के बिछौर थाना एरिया के एक गांव से एक महिला को दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति व ससुराल पक्ष के 6 नामजद लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं।
जांच अधिकारी श्यामसिंह ने बताया कि पीड़ित महिला अतिया ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी शादी करीब दो साल पहले खुर्शीद निवासी फिरोजपुर झिरका के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल के लोग अधिक दहेज में गाड़ी की मांग के चलते उसके साथ मारपीट व प्रताड़ित करने लगे।
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने इस बात को विरोध किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट व तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच हो रही है।