राजा का बज गया बाजा : पुलिस ने पटाखा बजाते 57 बुलेट मोटरसाइकिलों को किया इंपाउंड !

झज्जर : जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना को सुनिश्चित करने तथा पटाखा बजाते मोटरसाइकिलों की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एसपी राजेश दुग्गल के दिशा निर्देश अनुसार चलाए गए विशेष अभियान के तहत झज्जर यातायात पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा जिला के अलग-अलग स्थानों पर नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर अनेक वाहनों के चालान व अनेक इम्पाउंड किए गए।
सार्वजनिक एवं भीड़भाड़ वाले मार्गो व बाजारों में बुलेट पटाखा बाइकों के कारण आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के मद्देनजर एसपी राजेश दुग्गल द्वारा पटाखा बजाकर दहशत फैलाने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालको को काबू करके उनके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश किए गए थे। पुलिस ने पटाखा बजाते 57 बुलेट मोटरसाइकिलों को किया इंपाउंड किया है |