कन्डोर इंडिया ऑफिस पार्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने गुरुग्राम पुलिस को दी मॉडिफाइड स्कार्पियो !
गुरुग्राम : कन्डोर इंडिया ऑफिस पार्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने गुरुग्राम पुलिस को मॉडिफाइड स्कार्पियो भेंट की! गुरुग्राम पुलिस को मिली इस मॉडिफाइड स्कार्पियो गाड़ी को के.के. राव, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम ने पुलिस आयुक्त कार्यालय, गुरुग्राम से हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम पुलिस के खेमे में शामिल किया।
के.के. राव, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम व आलोक अग्रवाल, MD & CEO, Candor India Office Park Pvt.Ltd. कंपनी, गुरुग्राम तथा संजय यादव, ब्रूकफील्ड प्रॉपर्टीज के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट द्वारा कार्यालय पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के परिसर से गुरुग्राम पुलिस व Candor India Office Park Pvt.Ltd. कंपनी, गुरुग्राम के अन्य अधिकारीयों/कर्मचारीयों की मौजूदगी में हरी झण्डी दिखाकर रवाना की गई।
इस गाड़ी में GPS System, Wireless System, Public Address System व लाल नीली बत्तियां लगी हुई है तथा इसमें फर्स्ट-एड किट भी उपलब्ध है। गुरुग्राम पुलिस को मिली इस गाड़ी को गुरुग्राम पुलिस खेमे में शामिल होने से गुरुग्राम जिला क्षेत्र में पीड़ितों को पुलिस सहायता त्वरित व प्रभावी ढंग से मिल सकेगी। पीड़ित तक पुलिस सहायता पहुंचने का रेस्पांस टाइम कम लगेगा। गुरुग्राम पुलिस को मिली इस स्कार्पियो गाड़ी में को सीधे तौर पर कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है तथा जीपीएस की मदद से कंट्रोल रूम इसकी मूवमेंट पर भी नजर रखेगा। निकट भविष्य में प्रदेश स्तर पर शुरू होने वाले “डायल 100” कंट्रोल रूम से भी कनेक्ट किया जाएगा।