नारी व्यथा पर आधारित शॉर्ट फिल्म ‘ मांस ‘ ने जीता पुरुस्कारों के साथ आयोजकों का दिल

गुरुग्राम : 11,अक्टूबर 2020 रविवार शाम को नारी व्यथा व सम्मान पर आधारित शॉर्ट मूवी ” मांस ” का प्रीमियर शो गुरुग्राम के सैक्टर 12 के विवेकानंद सभागार में दिखाया गया था। आज इस लघु फिल्म ने लगातार पुरुस्कार जीतने का क्रम जारी रख गुरुग्राम का सम्मान बढ़ाया है।
आपको बता दें कि इस फिल्म में लगभग कलाकार गुरुग्राम से हैं व फिल्म की अधिकांश शूटिंग भी गुरुग्राम के आस पास की ही है।
इस शॉर्ट मूवी का निर्माण सि ने ट्रूप एंटरटेनमेंट के बैनर के तले हुआ है ।
 इस लघु फिल्म ‘ मांस ‘ में कम समय में पिछड़े ग्रामीण आंचल में नारी के  व्यथा व प्रताड़ना पर प्रहार करने में सफल साबित हुई। अति पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी नारी पर अत्याचारों की दास्तां जस की तस है।
फिल्म में मुख्य भूमिका में निभाई हर्ष वर्धन, खुशी राजपूत व कपिल कोहली ने । इसके अलावा इसमें मोहन कांत, आभा बलानी, डेज़ी सोंधी, युक्ति भानुका चौधरी, कुलदीप पंवार, संजय शर्मा व जयंत आदि कलाकारों ने भी काम किया।
पर्दे के पीछे – निर्माता निर्देशक प्रकाश घई, स ह निर्देशक अपूर्व भारद्वाज, एसोसिएट डायरेक्टर व लेखक प्रवेश राजपूत, संगीत चिनार music त्रिपाठी बंधु, गीतकार – नौशाद सदर खान, गायन – पूजा वाचस्पति।
आपको बता दें कि मांस को कलकत्ता इंटरनेशनल कल्ट फिल्म फेस्टिवल में आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड, वर्जिन स्प्रिंग सिने फेस्ट में सिल्वर अवॉर्ड और छठे चौरी चौरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवार्ड अपने नाम कर चुकी है।
पुरुस्कारों का ये सिलसिला यहीं पर नही थमा और मांस को सातवें राजस्थान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिए मिला और फिल्म में स्टीक अभिनय के लिए हर्ष वर्धन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरुस्कार जाने माने अभिनेता यशपाल शर्मा द्वारा मिला। ज्यूरी मेंबर और आयोजकों का दिल जीतने में सफल रही मांस।