शार्ट सर्किट के कारण लगी आग, 5 एकड गेंहू की फसल राख !
पटौदी (घनश्याम) : तेज हवाओं के कारण शार्ट सर्किट के कारण लगी आग के कारण गांव जाटौली में 5 एकड गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुलाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जाटौली के वार्ड 12 में रहने वाली राजेश रानी पत्नी महाबीर प्रसाद का कहना है कि खेत में अचानक चिंगारी के साथ आग लग गई जब तक वो या कोई अन्य कुछ समझ पाता अचानक तेज लपेट उठने लग गई। आस पास के लोगों ने अपने प्रयासों से आग पाने की कोशिश की लेकिन कुछ हांसिल न हो सका। इस दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया।
कथित रूप शार्ट सर्किट के कारण लगी आग के 5 एकड़ जमीन पर उगे गेंहू की फसल जल गई। फसल जलने के कारण परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। खंड के गांव जनौला की ढाणी में आधा एकड़ जमीन पर लगे गेहूं में आग लग गई जिसके कारण यहां भी किसान की फसल जल गई।
तेज हवाओं के कारण मंगलवार को सुबह से तेज आंधी पूरे क्षेत्र में चल रही थी जिसके कारण आग पर काबू पानी पूरी तरह से विफल रहा। तेज हवाओं के रूख के कारण पूरे खेत में आग तेज गति से फैली खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से सूखी थी तथा कटाई के लिए तैयार थी।