नेताजी व शहीद भगत सिंह की शहीद स्मारक में लगे प्रतिमाएं

-शहीद भगत सिंह ब्रिगेड, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति ने की मांग
गुरुग्राम: शहीद भगत सिंह ब्रिगेड और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति की एक विशेष बैठक यहां जैकबपुरा में आहुत की गई। रविवार को हुई इस बैठक में विशेष तौर पर मांग की गई कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शहीद भगत सिंह की प्रतिमाएं यहां सिविल लाइन में बन रहे स्वतंत्रता सेनानी स्मारक में लगाई जाएं। इसके लिए जल्द ही जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिया जाएगा।
बैठक में बोलते हुए शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के प्रभारी अत्तर सिंह संधू व जिला अध्यक्ष अभय जैन एडवोकेट ने कहा कि यह हमारे देश के लिए शर्मिंदगी की बात है कि सरकारी रिकॉर्ड में आज भी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है। इसलिए इस विषय पर एक मुहिम शुरू की जाएगी। फिर केंद्र व प्रदेश सरकार को जनता की यह मांग लिखित रूप में भेजी जाएगी। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति के अध्यक्ष कपूर सिंह दलाल व महामंत्री सूबेदार बिजेंद्र सिंह ठाकरान व खजांची लेखराज राघव ने कहा कि दोनों शहीदों की जीवनी भी स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल की जाए, ताकि भावी पीढ़ी उनके बारे में पढ़ सके। साथ ही दोनों शहीदों की बुकलेट प्रकाशित करके स्कूलों में स्पर्धाएं कराई जाएंगी। इस बैठक में कुलबीर सिंह श्योराण, संजय जैन, अनुज जैन समेत काफी संख्या में समाजसेवी लोग मौजूद रहे।