शहरी निकाय चुनावों की तैयारी : विधानसभा मतदाता सूची से कराए जाएंगे चुनाव !

सोहना (संजय राघव) : सोहना नगरपरिषद के आम चुनाव अब विधानसभा मतदाता सूची से कराए जाएंगे। जबकि इससे पूर्व नगरपरिषद की अलग मतदाता सूची होती थी तथा उसी सूची से चुनाव कराए जाते थे। किंतु इस बार सरकार ने नियमों में बदलाव कर दिया है। ताकि कोई बोगस मत दर्ज न करे सके। वहीं परिषद विभाग ने सभी बूथ लेवल ऑफिसर को वेरिफिकेशन करने के लिए सूचियां वितरित कर दी हैं। ताकि बीएलओ अपने स्तर पर वार्डों में पहुँचकर मतदाताओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। उक्त वेरिफिकेशन 15 अप्रैल तक किया जाएगा। जिस में बीएलओ घर घर जाकर वोटरों की जानकारी हासिल करेंगे।
प्रदेश में शहरी निकाय चुनावों की तैयारियाँ आरम्भ हो गई हैं। ताकि निर्धारित समय में चुनाव कराए जा सकें। जिसको लेकर स्थानीय नगरपरिषद सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सचिव सुमित कुमार द्वारा की गई। जिन्होंने मौजूद बीएलओ को वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा कार्य को समय सीमा में करने के आदेश दिए। ताकि सरकार की हिदायतों का पालन किया जा सके।
चुनाव होंगे विधानसभा वोटर सूची से
सोहना नगरपरिषद के आम चुनाव इस बार विधानसभा सूची से होंगे। जबकि इससे पूर्व परिषद की अलग वोटर सूची होती थी। परिषद में कुल 21 वार्ड हैं। तथा कुल बूथों की संख्या 39 है। बैठक में सभी बीएलओ को वोटर सूची वेरिफिकेशन के लिए सौंप दी है। जो 15 अप्रैल तक अपना कार्य पूरा करेंगे।
ऑनलाइन बनेंगी वोट
चुनावों के लिए इस बार ऑनलाइन प्रणाली की महत्त्व दिया गया है। कोई भी व्यक्ति अपनी वोट ऑनलाइन बनवा सकता है। तथा उसके बाद उसका नाम अपने आप वोटर सूची में दर्ज हो जाएगा। वेरिफिकेशन वोटर सूची 1 जनवरी 2021 तक अपडेट है।
7 जून को होगी फाइनल सूची जारी
अंतिम मतदाता सूची 7 जून को जारी की जाएगी। 15 अप्रैल तक सूची की वेरिफिकेशन की जाएगी। 16 अप्रैल को सूची का ड्राफ्ट होगा। 26 अप्रैल को आपति की सुनवाई होगी। 11 मई को वोटर लिस्ट डिस्पोज ऑफ होगी। उसके बाद 17 मई को कोई भी व्यक्ति उपायुक्त को क्लेम कर सकता है जो 20 मई को सुनवाई करेंगे जबकि 7 जून को अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।
क्या कहते हैं सचिव
परिषद के सचिव सुमित कुमार कहते हैं कि सभी बीएलओ को वोटर सूची वेरिफिकेशन के लिए दे दी है। जो 15 अप्रैल की जमा कर देंगे। बीएलओ सभी वोटों की जानकारी घर घर जाकर करेंगे।