उप जिला शिक्षा अधिकारी कल्पना रंगा ने बच्चों को किया पुरुस्कृत !
पटौदी (घनश्याम) : प्रगतिशील संस्था जाटोली मंडी द्वारा आयोजित हरियाणा जीके प्रतियोगिता मे मेरिट मे आए प्रतिभागियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाटोली मे पुरुस्कार के रूप मे शील्ड तथा सर्टिफिकेट दिए गए | इस अवसर पट मुख्य अतिथि के रूप मे जिला उप शिक्षा अधिकारी गुरुग्राम श्रीमती कल्पना रंगा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे चौंकी इंचार्ज देवेन्द्र कुमार ने शिरकत की |
डिप्टी डीइओ कल्पना रंगा ने प्रगतिशील संस्था एवं सभी पदाधिकारियो की सराहना करते हुए कहा किइस प्रकार की सामाजिक संस्था समाज मे बहुत ही अच्छा प्रयास करती है जो समय समय पर बच्चो को प्रोत्साहन देती रहती है .इस प्रतियोगिता मे गुरुग्राम से संजीदा प्रथम औऱ भारती ,दिव्या, चेतना, महक, महिमा, वरुण ,नीतेश ,यशिका, यतिका आदि ने टॉप टेन पोजीशन प्राप्त की | संस्था के पदाधिकारी मास्टर सुरेंद्र एवं रवि ने बताया की हमारी संस्था पिछले दो वर्षो से समाज मे अच्छा काम क़र रही है व समय समय पर गरीब बच्चो की मदद भी करती है |