क्रेटा कार में जोरदार टक्कर, भाजपा नेत्री घायल !

सोहना (संजय राघव) : सोहना कस्बे में एक ट्रोला चालक ने क्रेटा कार में जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार में सवार मालिक व ड्राइवर को गहरी चोटें पहुँची है। कार की मालकिन सोहना भाजपा नेत्री भारती जैन हैं। ड्राइवर की हालत गंभीर है। जबकि मालिक भारती जैन की हालत स्थिर बताई जाती है। दुर्घटना होने से कार पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। आरोपी ट्रोला चालक अपने ट्रोले को लेकर भागने में कामयाब रहा। कार मालिक ने मामले की शिकायत लिखित रूप में पुलिस को कर दी है। किंतु ट्रोला चालक अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे कस्बे के दमदमा मार्ग के समीप एक ट्रोला चालक ने क्रेटा कार में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रोला चालक अपने ट्रोले को तेज गति से चला रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गई। उक्त कार को राजेश भड़ाना पुत्र दयाचंद निवासी सराय तावडू चला रहा था। जो कार का ड्राइवर था। जबकि उक्त कार की मालकिन भाजपा नेत्री भारती जैन पत्नी विकास जैन निवासी वार्ड नम्बर 12, नेहरू बाजार सोहना है। बताते हैं कि भारती जैन सुबह करीब 5 बजे अपने घर से लुधियाना, पंजाब जाने के लिए निकली थीँ। जो एक्सप्रेस वे के रास्ते जाना चाहती थीं। किन्तु दमदमा मार्ग के समीप उनका एक्सीडेंट हो गया। जिनकी कार आगे से पिकअप व पीछे से ट्रोले ने टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर डाली है। घटना होने पर दोनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। किन्तु डॉक्टरों ने उनको गुरुग्राम के लिए रैफर कर दिया। मालकिन भारती जैन के सिर व चालक राजेश के चेस्ट में चोटें पहुँचने की खबर है। पीड़ित भारती जैन ने मामले की लिखित सूचना पुलिस को दे दी है। किंतु खबर लिखे जाने तक ट्रोला चालक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जो ट्रोला को लेकर भागने में कामयाब रहा।