सर्व समाज को एकजुट होकर रहना जरूरी: डीपी गोयल
-अशोक विहार फेस-1 में किया अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के कार्यालय का किया उद्घाटन
गुरुग्राम :अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा पंजीकृत के कार्यालय का उद्घाटन अशोक विहार फेस-1 में भारतीय रेलवे बोर्ड के सदस्य एवं कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व सिग्नेचर सतवा के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने किया। इस मौके पर होली मिलन समारोह भी मनाया गया। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। सामाजिक कार्यों में अग्रणी लोगों को यहां सम्मानित भी किया गया।
अपने संबोधन में डा. डीपी गोयल ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं का यह दायित्व होना चाहिए कि वे अपने समाज के साथ-साथ सर्व समाज को एक सूत्र में पिरोकर रखें। हमारे इन छोटे-छोटे प्रयासों से ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संगठन अच्छी तरह से संगठित हो। डा. डीपी गोयल ने स्वास्थ्य को लेकर कहा की अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, इसलिए थोड़ा संभल कर रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हैंड सैनिटाइज करें और मास्क का इस्तेमाल करें।
सिगनेचर सतवा के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि संगठन अच्छा प्लेटफार्म है, जिसमें हम पूरे हरियाणा व देश से जुड़ सकते हैं। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हम सभी को साथ लेकर चल सकेंगे। सर्व वैश्य एकता महासभा के हरियाणा प्रदेश महामंत्री कपिल गर्ग रतेरिया ने कहा की हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को एकत्रित करना है। इसके माध्यम से हम उनके सुख में दुख में एक दूसरे के काम आ सकते हैं। कार्यक्रम संयोजक अमित गुप्ता ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि हम सभी वैश्य समाज को एक साथ संगठित कर सकें।
अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के प्रदेश महामंत्री कपिल गर्ग रतेरिया, गुरुग्राम जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, जिला महामंत्री मयंक गर्ग, जिला उप-महामंत्री संतोष कुमार अग्रहरि, कार्यक्रम संयोजक अमित गुप्ता, गुरुग्राम महिला जिला अध्यक्ष बबीता गुप्ता, युवा जिला अध्यक्ष अतुल कुमार मोदी, जिला उपाध्यक्ष गिरिराज लखोटिया, विधानसभा अध्यक्ष पारस मित्तल, गुरुग्राम जिला मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग मौजूद रहे।