शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को अर्पित की श्रद्धांजलि !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : मां भारती के वीर सपूत शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस के अवसर पर खंड के गांव पातली हाजीपुर स्थित चौपाल में युवा एकता दिवस बनाया गया। ग्रामीणों ने तीनों वीरों के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके दिखाये मार्ग पर चलने की शपथ ली।
इस मौके पर सरपंच धर्मपाल गुरावलिया, कृष्ण पंडित पातली ने कहा कि देश की आजादी में वैसे तो सभी जाने अनजाने वीरों ने अहम किदरार निभाया लेकिन युवाओं के दिलों में राज करने और देश भक्ति का जज्बा पैदा करने वाले तीन शहीदों शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शाहदत को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इन वीरों की कुर्बानी को देशवासियों ने बेकार नहीं जाने दिया और पूरे उत्साह के साथ जालिम अंग्रेजों को देश से खदेड कर ही दम लिया।
उन्होंने बताया कि अंग्रेंजी हुकमरानों ने किस बेहरेमी से हमारे वीरों के साथ बरताव किया और उन्हें फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया यह बात किसी से छिपी नहीं है। आजाद भारत में सकून का जीवन और खुली हवा में सांस लेने का जो सौभाग्य मिला है वह शहीदों की बदौलत ही नसीब हुआ है। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि देश के अमर शहीदों के सपनों के भारत को संवारने और उन्नति के पथ पर अग्रसर करने में किसी प्रकार की कसर नहीं छोडनी चाहिए। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर यशपाल प्रधान, एडवोकेट प्रीतेश धनखड, कपिल, राजीव, अधिवक्ता देवेंद्र, मंजीत सिंह, सुनील, जेडी, टिकटिक, राहुल आदि मौजूद थे।