जनता मांगे उप मंडल फर्रुखनगर : उप मंडल बनाने की जा रही पैरवी से खुश हैं इलाके के लोग !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : इलाके के पिछडेपन को दूर करने में उप मंडल का दर्जा फर्रुखनगर के लिए आक्सीजन से कम नही होगा। यह इलाका राजनीतिक ही नहीं अपितु हर क्षेत्र में पिछड चुका है। नेताओं को इस इलाके ही चिंता केवल चुनाव के दौरान ही रही है। जिसके चलते क्षेत्रवासियों के भरसक प्रयासों के बाद भी यह इलाका सरकार विकास रुप धारा से अछूता ही रह गया है। जिसका खामियाजा युवाओं को बेरोजगारी के रुप में झेलना पड़ रहा है।
संजय उर्फ कुकी जांगडा, सुनील कुमार, रणधीर फौजी, बिल्लू राव डूमा, मुकेश सैनी, चमन यादव आदि का कहना है कि किसी भी इलाके की उन्नति करना वहां के चुने हुए प्रतिनिधियों के हाथ होता है। लेकिन फर्रुखनगर इलाके के भाग्य तो मानों सो हुए है। नेताओं को इलाके के गौरव और विकास की बाते तो केवल चुनाव के समय ही दिखाई देता है। चुनावी परिणाम के बाद नेताओं के इर्द गिर्द घुमने वाले कार्यकर्ताओं को भी अपने ही कार्य कराने से फुर्सत नहीं मिलती और क्षेत्र की जनता से चुनाव में किए वायदों को भूल कर स्वार्थ ज्यादा साधा जाता रहा है। जिसके चलते जनता अपने आप को ठगा सा महशूस करती आई है।
यह उसी रणनीति का ही परिणाम है कि इलाके की जनता के भरसक प्रयासों के बाद भी फर्रुखनगर इलाका उन्नति के द्वारा पर पहुंच कर भी फिसल की निचले पायदन पर पहुंच जाता है। इलाके के लोगों को उस समय भारी खुशी हुई जब फर्रुखनगर व 17 गांवों को वर्ष 2009 में पटौदी विधान सभा क्षेत्र से हटा कर नई विधानसभा बादशाहपुर का हिस्सा बनाया गया। लोगों को पूरी उम्मीद हो गई की अब फर्रुखनगर ब्लॉक में विकास की बयार बहेगी क्योंकि ब्लॉक दो विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा बन गया था। लेकिन हुआ उसके विपरीत । विधायक केवल फर्रुखनगर को सपनों का शहर बनाने और उसे अलग पहचान दिलाने की बाते केवल जनता के बीच दिए भाषणों तक ही सिमित रखते रहे।
परिणाम स्वरुप यह इलाका और पिछडता ही चला गया। लेकिन इस बार सांसद, विधायक द्वारा इलाके की जनता के साथ मिलकर उप मंडल बनाने की जा रही पैरवी से खुश है। साथ ही विश्वास हो चला है कि इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर उनके चुने हुए जनप्रतिनिधियों की बात अमल करके फर्रुखनगर को उप मंडल अवश्य बना देंगे। उन्होंने कहा कि इस इलाके का भला उप मंडल का दर्जा मिलने के बाद ही हो सकता है