गुरुग्राम में कैब चालक से मारपीट कर लूट ली कैब
गुरुग्राम : साइबर सिटी में कैब में सवारी बन कर बैठे युवकों ने मारपीट कर चालक से कैब लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने कैब चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के तिजारा निवासी फारुख खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल 2019 में स्वीफ्ट डिजायर कार खरीदी थी। वह कैब को ओला और उबर में चलाता है। शुक्रवार रात को दस बजे वह सेक्टर-56 की मार्केट में खड़ा होकर सवारियों का इंतजार कर रहा था। तभी दो युवक आए और सुभाष चौक तक चलने के लिए बोला। उनसे 300 रुपये किराया देने की बात हुई। किराया देने के लिए राजी होने पर वह दोनों युवकों को बैठा कर सुभाष चौक की तरफ चल दिया। सुभाष चौक से थोड़ा पहले पहुंचा, तो पीछे बैठे युवक ने मेरे सिर जोर दार चोट मारी। उसके साथ कंडक्टर सीट पर बैठे युवक ने मुझे पकड़ लिया और गाड़ी रूकवाई। कार रूकते ही पीछे बैठा युवक बाहर आया और चालक का दरवाजा खोला, चालक को वहीं पर उतारा। कैब चालक की स्वीफ्ट कार लूट कर फरार हो गया। लोगों की मदद से चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया और पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया गया।
जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-56 मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है। जिससे की लूटेरों के बारे में जानकारी मिल सके। लेकिन अभी पुलिस को कोई सूराग नहीं मिला है।