हरियाणा में वाॅलीबाल के नेशनल खिलाड़ी की हत्या !
पानीपत : वाॅलीबाल के नेशनल खिलाड़ी रहे वैसर गांव के अमन की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप दो भाइयों पर लगा है। आरोपी उसका शव बाइक पर लेकर आए, घर का दरवाजा खुलवाया और दोनों शव को वहीं छोड़कर पैदल भाग गए। अमन का शव नीला पड़ा था। आशंका है कि गला घोंटकर या फिर जहर देकर उसकी हत्या की गई है।
वैसर गांव के 23 वर्षीय अमन ने तीन साल पहले एमएससी कर ली थी। वह पिता किसान प्रवेश के साथ खेती में हाथ बंटाता था। नौकरी की भी तलाश कर रहा था। अमन के अंकल बिजेंद्र ने बताया कि अमन बुधवार दोपहर बाद तीन बजे अपनी मां अनीता से मतलौडा जाने की बात कहकर बाइक लेकर घर से गया था।
रात 10 बजे तक अमन घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां ने फोन किया, लेकिन फोन बंद मिला। इसके बाद स्वजनों ने तलाश शुरू की। गांव और मतलौडा के उसके दोस्तों से अमन का पता किया। वीरवार अलसुबह करीब 3 बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया। अमन के दादा रणधीर ने दरवाजा खोला तो दो युवक अमन का शव लिए खड़े थे। दरवाजा खोलते ही दोनों युवकों ने अमन की बाइक खड़ी की और दरवाजे पर शव छोड़कर भाग गए। आरोपित मतलौडा के विक्की व उसके भाई पवन को रणधीर ने पहचान लिया था।
रणधीर ने अन्य स्वजनों को आवाज लगाई। दोनों आरोपित युवक भाग गए। सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को सिविल अस्पताल लाया गया। बिजेंद्र ने आरोप लगाया कि अमन की दोनों भाइयों ने हत्या की है। मतलौडा थाना प्रभारी मंजीत ने बताया कि विक्की और पवन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह का पता चलेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की वजह का पता नहीं चला है। विसरा रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी।