अब नही होगी कोई फर्जी वसीका, मनमानी नहीं कर सकेंगे नम्बरदार !

फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : अब तहसील परिसर फर्रूखनगर में नम्बरदार मनमर्जी से किसी भी गांव की क्सीका पर अपनी शिनाख्त नही कर सकेंगे I तहसीलदार ने शुक्रवार को सभी वसीका नविसों के नाम फरमान जारी कर दिया है ।
नम्बरदार एसोशिएसन के प्रधान महाबीर सिंह नम्बरदार ने तहसीलदार के आदेशों का स्वागत करते हुए कहा कि यह लम्बरदारों के सम्मान में लिया गया सही निर्णय है I अब कोई भी फर्जी वसीका नही होगी । नायब तहसीलदार रणसिहं गौदारा ने वसीका निविसों के नाम पत्र जारी करते हुए बताया कि अब फर्रूखनगर तहसील में पंजीकृत होने वाले सभी दस्तावेजो में गांव के ही नम्बरदार की शिनाख्त / गवाही होनी आवश्यक है । परन्तु इसके उल्ट कुछ नम्बरदार जो हमेशा तहसील कार्यालय में रहते हुए लगभग् हर गांव के पंजीकृत डाक्युमेंट पर अपनी गवाही दर्ज करवाते है । पत्र के माध्यम से सभी वसिका नवीस को हिदायत दी गई है कि गांव के नम्बरदार से ही गवाही होने के बाद सभी दस्तावेज पंजीकृत किये जाएगे