सूरजपाल सिंह अम्मू को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व मंत्री, पहलवान योगेश्वर दत्त और करणी सेना महाराष्ट्र की टीम

गुरुग्राम : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव के निधन पर शोक जताने के लिए बुधवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री विपुल गोयल, करणी सेना महाराष्ट्र की टीम सहित अन्य गणमान्य लोग पहुंचे। सूरजपाल सिंह अम्मू को सभी ने सांत्वना देते हुए इस अकाल घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव के निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है तथा देश के कोने कोने से लोग अम्मू के घर शोक व्यक्त करने के लिए लगातार उनके एमजी रोड स्थित एस्सेल टावर सोसायटी के पायलट कोर्ट स्थित निवास स्थान पर पहुंच रहे है।
बुधवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री विपुल गोयल, पहलवान योगेश्वर दत्त, करणी सेना किसान शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुकर, करणी सेना महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष देवीचंद बराक, महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता संध्या ताई, कोमल ताई, गौ सेवा आयोग के भानी राम मंगला, राकेश पाहवा और अखिल भारतीय महासभा के ओमबीर सिंह तंवर आदि पहुंचे ।