स्कूल की दूसरी मंजिल से गिरा 11वीं कक्षा का छात्र, मौके पर मौत !
फरीदाबाद : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में 11वीं कक्षा के छात्र दीपेश की संदेहास्पद परिस्थितियों में स्कूल भवन की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने इस मामले में कोई शक जाहिर नहीं किया है लेकिन पुलिस जांच कर रही है।
इस बारे में विद्यालय प्रबंधन का स्पष्ट कहना है कि जिस समय हादसा हुआ, उस दौरान दीपेश दूसरी मंजिल पर अकेला था, चूंकि घटना के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई, इसलिए पुलिस दीपेश के सहपाठियों से मंगलवार को बात नहीं कर सकी। संभवतया बुधवार को पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचे।
पुलिस के मुताबिक ओल्ड फरीदाबाद के अहीरवाड़ा निवासी रमेश ने बताया कि मंगलवार सुबह 8.35 बजे के करीब रोजाना की तरह बेटा दीपेश स्कूल गया था। उन्हें सूचना मिली कि बेटा स्कूल में दूसरी मंजिल से गिर गया है, उसे अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि दीपेश की मौत हो गई है।
दीपेश 11वीं में आर्ट्स संकाय का छात्र था, जबकि दूसरी मंजिल पर साइंस लैब है। ऐसे में वहां उसका कोई काम भी नहीं था। विद्यालय प्रबंधन ने किसी तरह के हादसे को रोकने के लिए ग्रिल भी लगवाई हुई है। बावजूद इसके यह हादसा हो गया। सराय ख्वाजा थाने से मामले के जांच अधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि दीपेश के बाएं हाथ पर किसी लड़की का नाम लिखा हुआ है। नाम भी एक-दो दिन पहले ही किसी नुकीली चीज से लिखा गया है, क्योंकि इसका जख्म कुछ ताजा दिखाई दे रहा था। हालांकि स्वजन इस बारे में कुछ पता होने से इन्कार कर रहे हैं। प्रधानाचार्य नीलम कौशिक ने दीपेश का किसी भी छात्र से झगड़ा या विवाद होने से इन्कार किया। सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी भी मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया और विभागीय जांच के आदेश दिए है।