मेवात में जबरन धर्म परिवर्तन : 15 लोगों पर केस दर्ज !

गुरुग्राम : जबरन धर्म परिवर्तन कराने तथा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में पुलिस ने मेवात के गांव इब्राहिमइबास के 15 लोगों पर केस दर्ज किया है। राजस्थान अलवर के गांव भयाडी निवासी मेमचंद की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
वही, फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी रमेश चंद ने बताया शिकायतकर्ता की नकल नूंह पुलिस अधीक्षक को भेजी गई थी इस बाबत सत्तार, तैयब, शहजाद, रती खां, महबूब, हसन, राशीद, हाकम, शहीद, वहीद, शब्बीर, निज्जर, शम्मी, रजिया,सारूंना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि वह अक्सर इब्राहिम बास गांव में रिश्तेदार के यहां आया करता था। उसी दौरान वे लोग उसके संपर्क में आ गए।
उन्होंने गांव में जमीन देने के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उनके मना करने पर परिवार को बंधक बना लिया और जातिसूचक शब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी भी दे डाली। वह डर गए जनवरी 2018 में एक वकील द्वारा हलफनामे में उसने धर्म परिवर्तन करा लिया, धर्म परिवर्तन कराने के पश्चात उसे जम्मू कश्मीर धार्मिक जमात में ले गये।