सड़क हादसे में वायुसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी और उनकी पत्नी की मौत !
पानीपत : करनाल से पानीपत उपचार कराने आ रहे वायुसेना के रिटायर्ड वारंट ऑफिसर पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई। आरोपी ट्रक चालक ने सामने से कार में टक्कर मारी। जिस कारण बुजुर्ग दंपति समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने सेवानिवृत्त अधिकारी और ड्राइवर की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया। वही अधिकारी की पत्नी को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने सेवानिवृत्त अधिकारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। जबकि ड्राइवर की हालत गंभीर बनी है।
करनाल के गांव बला निवासी राजेंद्र ने बताया कि उनके पिता प्रताप सिंह(77) वायुसेना से वारंट ऑफिसर के पद से रिटायर्ड हैं। उनकी मां खजानी देवी (74) को अस्थमा की बीमारी थी, जिसका इलाज पानीपत के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। पिता प्रताप सिंह बुधवार को सुबह 9:30 बजे मां खजानी देवी के साथ गांव निवासी जगबीर की गाड़ी में उपचार कराने पानीपत के लिए निकले थे। जब वह रिफाइनरी रोड पर लक्ष्मी ढाबा के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक चालक ने टक्कर मार दी।
आरोपी ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।