दो पुलिस कर्मियों सहित 14 लोगों पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप !
सोहना: यहाँ के भोंडसी थानाक्षेत्र के मारुति कुंज कालोनी में रहने वाली एक महिला ने दो पुलिस कर्मियों सहित 14 लोगों पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि तीन मार्च को वह अपनी बेटी व पुत्र वधू के साथ घूम रही थी। जैसे ही वह सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के समीप पहुंची, तभी उनको अपने बेटे विनीत की आवाज सुनाई दी, जो बचाओ बचाओ चिल्ला रहा था। आवाज सुनने के बाद वहां पर पहुंचे तो देखा कि रामअवतार, नीतीश, सुरेश, सचिन, सुधीर, गौरव, छोटी देवी, कृष्ण, शेखर, शिवा, मनोज, उत्तम और उत्तम की पत्नी शमशेर भारद्वाज, लक्ष्य व भारद्वाज की पत्नी डंडे, सरिया से विनीत को पीट रहीं थीं।
वहीं पर दो पुलिस कर्मी भी खड़े हुए थे। जिन्होंने धमकाते हुए कहा कि अगर विनीत को छुड़वाया तो आपके खिलाफ कार्रवाई कर देंगे लेकिन फिर भी विनीत को उन लोगों से बचाने के लिए गई तो वहां पर मौजूद सभी ने अश्लील हरकत करते हुए कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। जैसे तैसे गंभीर रूप से घायल विनीत को बचाकर गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर चोट के कारण दिल्ली के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं पुलिस का कहना है कि एक सप्ताह पहले आरोप लगाने वाली महिला व उसके परिवार के कई लोगों के खिलाफ भी भोंडसी थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में केस दर्ज किया था।