यूथ क्लब के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 202 यूनिट एकत्रित
-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं ने किया रक्तदान: डॉ डी पी गोयल
-यूथ क्लब व लायन क्लब के सौजन्य से 202 यूनिट एकत्रित
गुरुग्राम : हुड्डा जिमखाना क्लब सेक्टर -4 में यूथ सोशल एंड कल्चरल एसोसिएशन ( रजि०) सेक्टर -4 गुरुग्राम के वार्षिक कार्यक्रम तहत एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन लायंस क्लब गुरुग्राम के साथ मिलकर किया गया। वास्तव में करोना काल के समय सभी सरकारी व ग़ैर सरकारी चिकित्सीय संस्थानों में रक्त की भारी कमी के हालतों को देखते हुए इस तरह की ज़रूरत भी थी। रक्त दान शिविर का उद्घाटन शहर के जाने माने समाजसेवी केनविन फाउंडेशन के चेयरमैन डी पी गोयल के द्वारा किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं ने भी रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। निगम पार्षद अश्वनी शर्मा, संजय प्रधान, अश्वनी शर्मा फ़ोरवा के अध्यक्ष धर्मसागर, निगरानी समिति के अध्यक्ष सुमेर सिंह तंवर, लायंस क्लब के अध्यक्ष सुनील कुमार सोबती, ब्लड बैंक के अध्यक्ष के एस ढाका, मनोज भारद्वाज, मनोज साहनी गुरुग्राम विकास मंच महासचिव अजय शर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कैनविन फाउंडेशन चेयरमैन डी पी गोयल ने कहा कि यूथ क्लब के इस प्रयास की जितनी सराहना की जाए वह कम है। रक्त दान के माध्यम से जाने कितने लोगों के जीवन की रक्षा करने का नेक कार्य होगा। जब किसी को रक्त की ज़रूरत होती है तब उसकी पूर्ति अन्य किसी साधन से नहीं हो सकती। निगम पार्षद अश्वनी शर्मा ने कहा कि यूथ क्लब की टीम प्रत्येक वर्ष जाने कितने लोगों के जीवन को बचाने जैसा नेक कार्य इस शिविर के माध्यम से कर रही है। संस्था के अध्यक्ष श्री विजय मल्होत्रा ने बताया कि आज के इस शिविर में 202 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें महिलाओं की विशेष भागेदारी रही। जबकि 311 लोगों ने रेजिस्ट्रेशन कराया था। इसके लिये उन्होंने सभी रक्तदाताओं व उपस्थित अतिथियों व अपनी पूरी टीम का आभार प्रकट किया तथा भविष्य में भी निरन्तर अपना सामाजिक दायित्व निभाते रहने की बात कही।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने सभी का धन्यवाद करते हुये कहा कि यूथ क्लब गत दस वर्षों से वार्षिक कार्यक्रम रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है। इस करोना काल में रक्त की माँग और बढ़ गई है ऐसे समय में इस तरह के आयोजन समय की माँग भी है। थैलीसीमिया व अन्य गम्भीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिये इन दिनो रक्त की भारी कमी है। अतः सभी को अधिक से अधिक लोगों को रक्त दान के लिये प्रेरित करना चाहिए।
शिविर के दौरान एक हेल्थ टॉक कार्यक्रम भी रखा गया था। जिसमें शहर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अशोक तनेजा के द्वारा स्वास्थ्य जीवन शैली पर एक परिचर्चा के माध्यम से खानपान में बदलाव के कुछ महत्वपूर्ण बदलाव के टिप्स दिये। इसके साथ ही शहर के सामाजिक संस्थाओं को भी मंच से सम्मानित किया गया। गुडगांव विकास मंच सचिव अजय शर्मा ने कहा कि यूथ क्लब शहर की एक अच्छी संस्था है । युथ क्लब प्रत्येक मनुष्य का दुख दर्द कम करने की कोशिश करता है । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रक्तदान करने वाली महिलाओं को विशेष रुप से सम्मानित भी किया गया।
इस कार्यक्रम में डा० अजय अरोडा, योगेश जोशी, अनिल वाधवा, सतीश सिंगला, नरेंद यादव, एन के यादव, राजेश यादव, ओम वाधवा, यज्ञदत्त शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, लक्षित कालरा, एस एस दत्त, नरोत्तम वत्स, इत्यादि उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था के हरविंद कोहली, धीरज सेठी, शैलेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा, ऋषि नारायण, आलोक पांडेय, रमन अग्रवाल, कल्प भारद्वाज, सुरेंद्र शर्मा, नितिन शांडिल्य, रवि शर्मा, अजय भारद्वाज, दिनेश भारद्वाज, लोकेश शर्मा , विकास भाटिया, संजय मल्होत्रा, दीपक गुप्ता, वंश खुराना, देव कोहली मौजूद थे।