महिला समाज के लिए सर्वोपरि है : पवन यादव
-आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन मानेसर ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
मानेसर : आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन यादव ने कहा कि समाज में व परिवार में महिलाओं के योगदान को न ही भुलाया जा सकता है न ही छुपाया जा सकता है। वह हर काम में अग्रणी है उसी प्रकार से उद्योगों में भी महिलाओं के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता क्योंकि महिलाएं आज बिजनेस में, एंप्लॉयमेंट में हर जगह कंधे से कंधा मिलाकर देश व राज्य को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रही हैं | श्री यादव आज आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन मानेसर की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्राइमरी हेल्थ सेंटर कासन की महिला कर्मचारियों के सम्मान में बोल रहे थे |
एसोसिएशन ने महिला दिवस उन महिलाओं के साथ मनाया और उन सभी महिलाओं को सम्मानित भी किया जिन्होंने पिछले पूरा 1 वर्ष समाज को दिया, हर व्यक्ति को दिया। कोविड के दौरान प्राइमरी हेल्थ सेंटर के महिला कर्मचारियों ने जितनी मेहनत की है उसका ये देश सदैव ऋणी रहेगा। इन महिलाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालकर पिछले 1 वर्ष से हर पल समाज की सेवा में लगी रही अपने परिवार के बारे में नहीं सोचा अपने बारे में नहीं सोचा सिर्फ देश के बारे में सोचा और देश सेवा में पूरी तरह से मगन होकर और पूरी लगन से लगी रही ।
आईएमटी इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन ने आज अर्बन प्रायमरी हेल्थ सेंटर मानेसर वे प्राइमरी हेल्थ सेंटर कासन जाकर उन महिलाओं का सम्मान किया। पवन यादव अध्यक्ष आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने बताया महिला समाज के लिए सर्वोपरि है मां के रूप में बहन के रूप में वह बेटी के रूप में हमें उनका सम्मान करना चाहिए वह उनकी सेवा भी करनी चाहिए ।
पिछले 1 वर्ष में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने प्राइमरी हेल्थ सेंटर के कर्मचारियों ने इस देश की राज्य की शहर की हर व्यक्ति की जो सेवा की है वह कभी न बुलाई जा सकती है देश सदैव इन महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों का ऋणी रहेगा आज हमरे उनका सम्मान करके अच्छा लगा वह सभी महिला स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य कर्मी को एक एक पेड़ भी दिया।
उनके सम्मान इस अवसर पर डॉक्टर प्रवीण चौधरी व डॉक्टर संदीप गुप्ता, आईएमटी इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन की तरफ से प्रवीण शर्मा, पंकज गुप्ता, जयप्रकाश यादव, मनोज त्यागी ,सतीश चंद भी मौजूद थे |
प्रवीण शर्मा ने बताया महिलाओं को सम्मानित करके मन में बहुत शांति प्राप्त हुई है व कोशिश रहेगी कि समाज में किसी महिलाओं को कभी अपमानित ना होने दिया जाए | पंकज गुप्ता ने बताया कि आज का दिन बहुत शुभ है और जीवन में महिलाओं के लिए कुछ कर सके तो जरूर करना चाहिए |