फर्रुखनगर ब्लॉक के 10 गांवों को गुरुग्राम ब्लॉक में शामिल करने पर रोष !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : फर्रुखनगर ब्लॉक के 10 गांवों को गुरुग्राम ब्लॉक में मिलाये जाने की भनक लगते ही ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ भारी रोष है। रोष स्वरुप गुरुवार को सैंकडों ग्रामीणों ने अनाज मंडी में सुल्तानपुर के लम्बरदार सुशील चौहान की अध्यक्षता में पंचायत करके एसडीएम पटौदी प्रदीप कुमार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, विधायक राकेश दौलताबाद के नाम ज्ञापन सौंपा। इतना ही नहीं उन्होंने चेतावनी भी डाली की अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह लोकसभा, विधानसभा, जिला परिषद, पंचायत समिति, सरपंच , पंच के चुनाव का भी बहिष्कार करने के लिए मजबूर हो सकते है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक महा पंचायत बुलाकर आगामी कार्रवाई पर विचार विर्मश किया जाएगा।
सौंपे गए ज्ञापन में बीजेपी मंडल अध्यक्ष दौलतराम गुर्जर, लम्बरदार सुशील चौहान, सुंदर प्रधान धानावास, सोनू सैनी सुल्तानपुर, राकेश सरपंच सुल्तानपुर, सरपंच प्रीतम यादव कालियावास, विकास सरपंच, बिटटू सरपंच, राकेश प्रधान मौहम्मदपुर, रणबीर सरंपच इकबालपुर, सुनील प्रधान मौहम्मदपुर, वेद प्रकाश लम्बरदार, पूर्व सरपंच बिरेंद्र यादव खैंटावास, बबीता, राव महेंद्र सिंह डाबोदा प्रधान, प्रदीप पूर्व सरपंच, पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह, रमेश पंच, सुरेंद्र पंच, जयवीर पंच, पवन कुमार आदि ने बताया कि फर्रुखनगर ब्लॉक के गांव सुल्तानपुर, खेडा झांझरोला, इकबालपुर, कालियावास, बुढेडा, खैंटावास, पातली, हाजीपुर, धानावास, सैदपुर मौहम्मदपुर आदि गांवों का ब्लॉक बदल कर गुरुग्राम ब्लॉक मिलाया जा रहा है। अगर ऐसा कोई निर्णय लिया जाता है तो ग्रामीणों को गुरुग्राम , पटौदी, फर्रुखनगर के दफ्तरों ही चक्कर काटने पढेंगे। पंचायत सम्बंधित कार्यो, चरित्र प्रमाण पत्र आदि के लिए गुरुग्राम ब्लॉक , रजिस्ट्रियों, इंतकाल, डोमोसाइल , जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस आदि के लिए फर्रुखनगर तहसील, थाना सम्बंधित शिकायतों के लिए फर्रुखनगर तथा उप मंडल स्तरीय कार्यों के लिए उन्हें पटौदी के चक्कर लगाने पडेंगे। जबकि फर्रुखनगर ब्लॉक उनके गांवों से मात्र 4 से 7 किलों मीटर की दूरी पर है जो ग्रामीणों के लिए लिए ज्यादा सुगम व नजदीक पड़ता है । ब्लॉक के कार्य के लिए ग्रामीणों को 20 किलो मीटर लम्बा सफर तय करना पडेगा। यातायात , जाम के हालत से अगल परेशानी उठानी पडगी। अगर ग्रामीणों की करण पुकार पर कोई सुनवाई नहीं की गई तो वह धरना प्रर्दशन व महापंचायत करने के लिए मजबूर हो सकते है। उन्होंने कहा कि अगर उनके गांवों को गुरुग्राम ब्लॉक में शामिल किया गया तो वह धरना प्रर्दशन तो करेंगे ही साथ सभी चुनावी प्रक्रिया का बहिष्कार भी करेंगे।