जनता मांगे उप मंडल फर्रुखनगर : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से उम्मीद !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : दो प्रधान मंत्रियों ,एक उप प्रधानमंत्री के आगमन के बाद भी फर्रुखनगर इलाके का पिछडापन दूर नहीं हो पाया है। जिससे लोगों में मलाल है कि आजादी के करीब 74 वर्ष बीत जाने के बाद भी वह विकास की मुख्यधारा से कोसो दूर है। बार बार मांग पत्र, शिकायत देने के बावजूद भी फर्रुखनगर इलाके को उप मंडल के दर्जे से वंचित रखा गया। लेकिन इस बार सांसद, विधायकों द्वारा जनता की मांग को अमलीजामा पहनाने की ठान ली है। इस बात से लोगों में भारी उत्साह है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि बजट सत्र में फर्रुखनगर को सरकार उप मंडल का दर्जा अवश्य देगी।
प्रधान राजेंद्र सिंह धनखड, पूर्व सरपंच मुरारी लाल, राज कुमार बंसल, बिल्लू चौहान सिवाडी , हरकेश यादव, अजय शर्मा आदि का कहना है कि वैसे तो फर्रुखनगर इलाका बहुत ही सौभाग्यशाली इलाका है जिसकी धरा पर विश्व की महान हस्ती एंव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी ने केएमप आदि का कहना है कि वैसे तो फर्रुखनगर इलाका बहुत ही सौभाग्यशाली इलाका है जिसकी धरा पर विश्व की महान हस्ती एंव पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी 1980 में और उसके बाद 2019 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी भी पहुंचे और केएमपी का उदघाटन गांव सुल्तानपुर गांव में पहुंचे लाखों लोगों की मौजूदगी में किया था। लोगों को प्रधानमंत्री जी के आगमन और उनके चरण कमल फर्रुखनगर क्षेत्र की पवित्र धरती पर पडने मात्र से ही इलाके के भाग्य बदलने के संकेत मिल गए थे।
वहीं देश के पूर्व उप प्रधान मंत्री चौधरी देवी लाल ने भी फर्रुखनगर इलाके का कई बार दौरा किया और खुले दरबार में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का कार्य किया। बावजूद इसके भी फर्रुखनगर इलाके की तस्वीर नहीं बदल पाई है। जबकि प्रदेश में उनके पौत्र दुष्यंत चौटाला उप मुख्यमंत्री पद पर आसीन है। लोगों को उनसे उम्मीद है कि वह भी अपने दादा के चहेते इलाके के पिछडेपन को दूर करने में कोई कारगर कदम उठा कर फर्रुखनगर को उप मंडल का दर्जा प्रदान करके ताकि इलाके के लोग उनका गुणगान कर सके।