इंडिया बुल्स सेंटरम पार्क सेक्टर 103 के आरडबल्यूए चुनाव में मेजर जनरल गजेंद्र सिंह की टीम विजयी

गुरुग्राम : इंडिया बुल्स सेंटरम पार्क, सेक्टर 103 दौलताबाद गांव के समीप में हुए निवासी कल्याण संघ (आरडबल्यूए) के हाल ही में हुए प्रथम चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार मेजर जनरल गजेंद्र सिंह की टीम सभी उम्मीदवारों ने अपने सरल व पारदर्शी कार्यसूची के चलते ये चुनाव भारी अंतर से बड़ी ही आसानी से जीत लिया।
इस चुनाव में सभी निवासियों ने बढ़ चढ़ कर मतदान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई व निष्पक्षता से मतदान किया। ये मतदान नियम अनुसार निर्वाचन अधिकारी जे पी मान की देख रेख में सम्पन्न हुआ।
उपाध्यक्ष पद पर एस एस अहलूवालिया, सचिव पद पर पंकज शर्मा, सह सचिव पद पर अजीत कुमार व बृजेश शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर निखिल गुप्ता और कार्यकारी सदस्य में अनिल कुमार सोनी, कमांडेंट नरेश लाकरा, अमित गैंड, स्वाति सिंह व रूबी ने विजय प्राप्त की। सभी जीते हुए पदाधिकारी व कार्यकारणी सदस्यों ने विश्वास दिलाया कि वे निष्पक्ष रूप से निवासी संघ के लिए कार्य करेंगे।