कोताही मामले में निलंबित सरपंच बहाल, अब सीएम विंडो पर फिर शिकायत !

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : खंड के गांव जोडी खुर्द की सरपंच सपना देवी को भले ही आंगनवाडी केंद्र परिसर में मिटटी का भरत, इंटर लॉकिंग निर्माण में बरती गई कोताही मामले में जिला उपायुक्त यश गर्ग ने 191 फरवरी 2021 को हरियाणा पंचायती राज एक्ट की धारा 51 के अंर्तगत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए तुरंत प्रभाव से सरपंच पद पर पुन: बहाल कर दिया हो। लेकिन शिकायतकर्ता उनका पीछा छोडने का नाम नहीं ले रहे। सरपंच के खिलाफ की गई जांच में अधिकारियों द्वारा छोडे गए बिंदुओं पर सरकार का पुन: ध्यान आर्कषण दिलाने व मामले की फिर से जांच कराने के लिए 26 फरवरी को सीएम विंडों में शिकायत लगाई गई है।
सीएम विंडों में दी शिकायत योगेंद्र पुत्र मनबीर सिंह ने बताया कि गांव जोडी खुर्द की सरपंच व ग्राम सचिव ने ठेकेदारों के साथ मिलकर जीएसटी के फर्जी बिल काट काट कर सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्यों के लिए दी गई विकास राशि के रुपए निकाल लिए जो मनबीर के घर से शिव मंदिर तक कार्य कराया गया। इस कार्य को कराने के लिए जो बिल काटे गए है। उन बिलों में दो बिल जीएसटी लागू होने से पहले ही जीएसटी काट कर दिए गए है। पंचायत द्वारा उन बिलों का भुगतान भी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि एस.के टाईल्स एंड बिल्डिंग मेटेरियल स्पलायर द्वारा 24 मई 2017 को 782166 रुपए का बिल काटा गया है। खजान सिंह एंड कम्पनी ने 26 मई 2017 को 129860 रुपए का बिल काटा हुआ है। जबकि इस फर्म का भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन 1 जुलाई 2017 को हुआ था। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि सरंपच , ग्राम सचिव की मिली भगत के चलते सरकारी विकास राशि का गबन किया गया है।