निगम के चीफ टाऊन प्लानर आरके सिंह हुए सेवानिवृत
-नगर निगम गुरुग्राम कार्यालय में आयोजित किया गया विदाई समारोह
गुरुग्राम : नगर निगम गुरुग्राम में चीफ टाऊन प्लानर के पद पर कार्यरत आरके सिंह आज अपनी सरकारी सेवा में सेवानिवृत हो गए। नगर निगम गुरूग्राम के कार्यालय में उनके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया।
विदाई समारोह में अतिरिक्त निगमायुक्त सुरेन्द्र कुमार, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्रोई, संयुक्त आयुक्त प्रदीप अहलावत, हरीओम अत्री एवं धीरज कुमार, डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर डा. विजयपाल यादव, चीफ इंजीनियर टीएल शर्मा, चीफ अकाऊंट ऑफिसर विजय कुमार, एसई राधेश्याम शर्मा एवं सत्यवान व एटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल ने श्री सिंह के साथ बिताए गए समय के अनुभवों को सांझा किया। अधिकारियों ने कहा कि सीटीपी आर के सिंह एक सहज एवं सरल हृदय के व्यक्ति हैं तथा उन्होंने प्रत्येक कार्य को पूरी तन्मयता के साथ किया है। हालांकि जिस दिन कोई भी व्यक्ति सरकारी सेवा में आता है, तो उसी दिन उसकी सेवानिवृति की तिथि भी निर्धारित हो जाती है। श्री सिंह ने अपना कार्यकाल बहुत ही कत्र्तव्यनिष्ठा से पूरा किया है।
अपने अनुभव सांझा करते हुए सीटीपी आर के सिंह ने कहा कि व्यक्ति को कभी भी नकारात्मक सोच नहीं रखनी चाहिए। अगर हम सकारात्मक दृष्टिकोण से किसी कार्य को करना शुरू करते हैं, तो वह निश्चित ही बेहतर होता है। उन्होंने कहा कि हालांकि वे आज सरकारी सेवा से जरूर सेवानिवृत रहे हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को भविष्य में उनसे किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन या काम की आवश्यकता होगी, तो वे हमेशा तत्पर रहेंगे।