हाथरस गैंगरेप : एसपी विक्रांत वीर और 4 पुलिसकर्मी निलंबित
नई दिल्ली : हाथरस गैंगरेप और हत्याकांड को लेकर विरोध का सिलसिला शुक्रवार जारी है। बढ़ते दबाव के बीच, यूपी सरकार ने हाथरस के एसपी विक्रांत वीर और 4 अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। बताया गया कि इन पांचों पुलिसकर्मियों और पीड़िता के परिवार के सदस्यों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर कहा, ‘उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान और स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा।’
उधर, दिल्ली में जंतर-मंतर पर सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र, आम आदमी पार्टी और वामपंथी दलों के नेता पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए जुटे। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, अभिनेत्री स्वरा भास्कर, माकपा नेता वृंदा करात और सीताराम येचुरी, आप के नेता सौरभ भारद्वाज प्रदर्शन में शामिल हुए। करात ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बर्खास्त करने की मांग की। इस बीच, प्रदर्शनों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों के दरवाजे बंद रखे गये।