हरियाणा में अब तीन और चार अप्रैल को होगी ग्राम सचिव की परीक्षा !

चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्राम सचिव की परीक्षा को लेकर दोबारा से शेड्यूल जारी किया है। अब यह परीक्षा तीन और चार अप्रैल को सुबह-शाम के सत्रों में होगी। सुबह 10 से 12 बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का सुबह 8 : 30 बजे से केंद्रों में प्रवेश होगा।
इसी प्रकार दोपहर बाद 3 से 4 : 30 बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए दोपहर एक बजे से केंद्रों पर प्रवेश शुरू होगा और दो बजे के बाद प्रवेश नहीं मिल सकेगा। परीक्षा के लिए पहले से तय नियम मान्य रहेंगे।
ग्राम सचिव के 600 पदों के लिए करीब 6 लाख 72 हजार ने परीक्षा के लिए फार्म भरे थे। गत 9 और 10 जनवरी को करीब तीन लाख परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी थी। 17 जिलों में 879 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध करने के दावे किए गए थे लेकिन पानीपत, जींद और हिसार में पेपर लीक को लेकर अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके बाद आयोग ने 16 जनवरी को परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया था।