भ्रूण लिग जांच करने वाले दो गिरोह बेनकाब !

गुरुग्राम: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भ्रूण लिग जांच करने वाले दो गिरोह बेनकाब किये है। सोमवार रात फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में की गई छापेमारी में एक डाक्टर सहित पांच लोगों को पकड़ा गया। इनमें स्वास्थ्य विभाग की एक एनएनएम भी शामिल है। दोनों गिरोह के सदस्य बल्लभगढ़ स्थित बंसल नर्सिंग होम में भ्रूण लिग जांच कराते थे।
सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव को जानकारी मिली थी कि फरीदाबाद में विरेंद्र भाटी व सीमा मनचंदानी भ्रूण लिग जांच कराते हैं। इसके बाद विरेंद्र व सीमा से अलग-अलग महिलाओं द्वारा संपर्क कराया गया। संयोग से सोमवार शाम को विरेंद्र व सीमा ने एक साथ गर्भवती महिलाओं को अलग-अलग स्थानों पर फरीदाबाद बुलाया। सिविल सर्जन ने बताया कि इसके बाद निर्णय लिया गया कि विरेंद्र भाटी के पीछे गुरुग्राम स्वास्थ्य टीम जाएगी और सीमा मनचंदानी के पीछे फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग टीम जाएगी, ताकि दोनों गिरोहों के सदस्यों को पकड़ा जा सके।
फरीदाबाद पहुंचने के बाद भ्रूण लिग जांच कराने के लिए विरेंद्र भाटी ने 15 हजार रुपये लिए और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भेजी गई गर्भवती महिला को लेकर भाटी बल्लभगढ़ स्थित बंसल नर्सिंग होम में पहुंचा। यहां पर महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया और गर्भ में लड़का बताया गया।अल्ट्रासाउंड करने वाली डाक्टर अप्रिता बंसल किसी सवाल का जवाब नहीं दे सकी। बताया कि ली गई रकम उसने अपने एक कर्मचारी को दी थी जो चला गया था। उसे टीम ने बुलाया तो 9 हजार रुपये मिले। उसी समय विरेंद्र भाटी व डाक्टर अप्रिता बंसल को हिरासत में लेकर अल्ट्रासाउंड मशीन कब्जे में ले ली गई। छापामारी करने वाली टीम में डा. दीपांशु सैनी, डा. हरीश व सुभाष और अमित भी मौजूद थे।
नोडल अधिकारी डा. हरजिदर की देख-रेख में टीम को सीमा मनचंदानी के पीछे भेजा गया। गर्भवती महिला व 36 हजार रुपये लेकर सीमा मनचंदानी एक ब्यूटी पार्लर पर रिद्धि के पास पहुंची। वहां से दोनों महिला को लेकर अल्ट्रासाउंड करानेको चले लेकिन कुछ दूर चलने के बाद अल्ट्रासाउंड कराने से मना कर दिया। उसी समय फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग टीम ने दोनों को पकड़ लिया और सख्ती से पूछताछ करने के बाद पता चला कि पकड़े जाने का शक होने के चलते मना कर दिया। सीमा व रिद्धि ने कबूला कि वह गर्भवती महिला को लेकर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एएनएम रीना के पास जा रही थीं। वही अल्ट्रासाउंड कराती है। जब रीना से सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि वह विरेंद्र भाटी के माध्यम से बंसल नर्सिंग होम पर अल्ट्रासाउंड कराती है। बाद में जब सीमा व रिद्धि, रीना का बंसल नर्सिंग होम में विरेंद्र भाटी से आमना-सामना कराया गया,तो वे बेनकाब हो गए।